Adani Group Shares: अदाणी ग्रुप के शेयरों में गुरुवार 25 मई को लगातार दूसरे दिन मुनाफावसूली जारी रहा। इसके चलते ग्रुप की शेयर बाजार में सूचीबद्ध 10 में से 6 कंपनियों के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 4 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट अदाणी विल्मर (Adani Wilmer) के शेयरों में देखी गई, जो एनएसई पर 2.64 फीसदी गिरकर 452.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके बाद सबसे अधिक गिरावट अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयरों में रही, जो एनएसई पर 2.16 फीसदी लुढ़ककर 891.75 रुपये के भाव पर बंद हुए।