Get App

Adani Group Shares: अदाणी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, 10 में से 6 शेयर लुढ़के, 2.64% टूटा अदाणी विल्मर

Adani Group Shares: अदाणी ग्रुप के शेयरों में गुरुवार 25 मई को लगातार दूसरे दिन मुनाफावसूली जारी रहा। इसके चलते ग्रुप की शेयर बाजार में सूचीबद्ध 10 में से 6 कंपनियों के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 4 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट अदाणी विल्मर (Adani Wilmer) के शेयरों में देखी गई, जो एनएसई पर 2.64 फीसदी गिरकर 452.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ

Vikrant singhअपडेटेड May 25, 2023 पर 11:38 PM
Adani Group Shares: अदाणी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, 10 में से 6 शेयर लुढ़के, 2.64% टूटा अदाणी विल्मर
Adani Enterprises के शेयर को 2.50% चढ़कर 2,537.45 रुपये के भाव पर बंद हुए

Adani Group Shares: अदाणी ग्रुप के शेयरों में गुरुवार 25 मई को लगातार दूसरे दिन मुनाफावसूली जारी रहा। इसके चलते ग्रुप की शेयर बाजार में सूचीबद्ध 10 में से 6 कंपनियों के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 4 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट अदाणी विल्मर (Adani Wilmer) के शेयरों में देखी गई, जो एनएसई पर 2.64 फीसदी गिरकर 452.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके बाद सबसे अधिक गिरावट अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयरों में रही, जो एनएसई पर 2.16 फीसदी लुढ़ककर 891.75 रुपये के भाव पर बंद हुए।

ग्रुप के बाकी शेयरों में, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर 1.38 फीसदी गिरकर 970.65 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) का शेयर 0.73 टूटकर 419.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। एसीसी (ACC) के शेयर 0.13 फीसदी गिरकर 1,778.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) का शेयर 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 796.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

इसके अलावा अदाणी ग्रुप के 4 शेयर आज तेजी के साथ यानी हरे निशान में बंद हुए। इसमें से एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों में अपर सर्किट लगा और ये 5 फीसदी चढ़कर 216.35 रुपये के भाव पर बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें