Get App

Nifty Outlook: 15 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: मंगलावर को Nifty 50 ने वीकली एक्सपायरी में 0.32% की गिरावट के साथ 25,145 पर बंद किया। एक्सपर्ट का मानना है कि मार्केट रेंज-बाउंड रह सकता है। जानिए बुधवार, 15 अक्टूबर के लिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 10:25 PM
Nifty Outlook: 15 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
Centrum Broking के निलेश जैन का मानना है कि Nifty 25,000 और 25,300 के बीच कंसोलिडेट कर रहा है।

Nifty Outlook: वीकली एक्सपायरी के दिन Nifty 50 ने पॉजिटिव शुरुआत की। इसे वैश्विक संकेतों का साथ मिला, लेकिन जल्दी ही पिछले हफ्ते के हाई को पार न कर पाने के कारण मजबूती खो दी। शुरुआती समय में बिकवाली का दबाव दिखा और इंडेक्स पिछले दो सेशन के लो से नीचे चला गया। दोपहर के बाद इंडेक्स ने हल्की रिकवरी की कोशिश की, लेकिन ज्यादा जमीन नहीं हासिल कर पाया। आखिर में 0.32% की गिरावट के साथ 25,145 पर बंद हुआ।

दिन का ट्रेडिंग वॉलेटाइल रहा, क्योंकि इंडेक्स 25,300 के ऊपर और 25,100 के नीचे उतार-चढ़ाव करता रहा। Nifty को 25,300 के पास रेसिस्टेंस मिला। वहीं, 25,060 पर इसके 21-दिन के मूविंग एवरेज ने सपोर्ट दिया। अंत में यह 25,100 के ऊपर बंद हुआ।

अब बुधवार, 15 अक्टूबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि बुधवार के कारोबारी सत्र में मार्केट में क्या खास हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें