Get App

फटाफट चेक करें 15 स्टॉक्स की लिस्ट, 4 दिनों में बीत जाएगी बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट

यहां 15 स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है जिनके लिए 11 अगस्त से शुरू हो रहे इस कारोबारी हफ्ते बोनस इश्यू (Bonus Issue), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) की एक्स-डेट है। बता दें कि एक्स-डेट के पहले ही स्टॉक्स पोर्टफोलियो में होने पर इन ऐलानों का फायदा मिलता है। ऐसे में फटाफट लिस्ट चेक करें और बनाएं आगे की स्ट्रैटेजी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 9:47 AM
फटाफट चेक करें 15 स्टॉक्स की लिस्ट, 4 दिनों में बीत जाएगी बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट
11 अगस्त से शुरू हो रहे इस कारोबारी हफ्ते 15 स्टॉक्स के बोनस इश्यू (Bonus Issue), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) की एक्स-डेट है।

11 अगस्त से शुरू हो रहे इस कारोबारी हफ्ते 15 स्टॉक्स के बोनस इश्यू (Bonus Issue), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) की एक्स-डेट है। बोनस इश्यू में कंपनियां शेयरहोल्डर्स को पहले से तय एक खास रेश्यो में शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देती है। हालांकि चूंकि शेयरों का भाव बोनस इश्यू के रेश्यो के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है तो पोर्टफोलियो की वैल्यू पर असर नहीं पड़ता है लेकिन शेयरों की संख्या बढ़ जाती है। वहीं स्टॉक स्प्लिट में भी तय रेश्यो के हिसाब से शेयरों की संख्या बढ़ जाती है और फेस वैल्यू घट जाती है लेकिन पोर्टफोलियो की वैल्यू पर असर नहीं पड़ता है।

अब डिविडेंड की बात करें तो कंपनियां मुनाफे का एक हिस्सा शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड के रूप में बांटती है और यह शेयरों की तेजी के अलावा शेयरहोल्डर्स का एक्स्ट्रा मुनाफा है। हालांकि इन सबका फायदा तभी मिलता है, जब एक्स-डेट से पहले शेयर पोर्टफोलियो में हों। यहां 15 स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है जिनके लिए इन्हीं एक्टिविटीज की एक्स-डेट है तो फटाफट लिस्ट चेक करें और बनाएं आगे की स्ट्रैटेजी।

11 अगस्त

पेंट कंपनी एग्जो नोबल अपने शेयरहोल्डर्स को हर शेयर पर ₹156 का स्पेशल डिविडेंड बांट रही है जिसकी रिकॉर्ड डेट आज सोमवार 11 अगस्त को है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें