11 अगस्त से शुरू हो रहे इस कारोबारी हफ्ते 15 स्टॉक्स के बोनस इश्यू (Bonus Issue), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) की एक्स-डेट है। बोनस इश्यू में कंपनियां शेयरहोल्डर्स को पहले से तय एक खास रेश्यो में शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देती है। हालांकि चूंकि शेयरों का भाव बोनस इश्यू के रेश्यो के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है तो पोर्टफोलियो की वैल्यू पर असर नहीं पड़ता है लेकिन शेयरों की संख्या बढ़ जाती है। वहीं स्टॉक स्प्लिट में भी तय रेश्यो के हिसाब से शेयरों की संख्या बढ़ जाती है और फेस वैल्यू घट जाती है लेकिन पोर्टफोलियो की वैल्यू पर असर नहीं पड़ता है।