Get App

ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स इंट्राडे में कर सकते हैं दमदार कमाई

AVENUE SUPERMARTS पर आज एक एक्सपर्ट ने RED संकेत दिया है। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि Q3 में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए। तीसरी तिमाही में आय 25.5% बढ़कर 11,569.1 करोड़ रुपये रही। इस अवधि में मुनाफा 6.7% बढ़कर 590 करोड़ रुपये रहा। जबकि तीसरी तिमाही में मार्जिन 9.4% से गिरकर 8.3% पर आ गया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 16, 2023 पर 9:28 AM
ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स इंट्राडे में कर सकते हैं दमदार कमाई
BANK OF MAHARASHTRA पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि आज बैंक अपने Q3 नतीजे पेश करेगी लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

कच्चे तेल के भाव में चीन से डिमांड सुधरने की उम्मीद से तेजी नजर आ रही है। कच्चे तेल का भाव 85 डॉलर के पार पहुंच गया है। कच्चे तेल का भाव 5 सत्रों में 8% से ज्यादा उछल गये हैं। उधर सोने की भी चमक बढ़ी है। फिलहाल कॉमेक्स पर सोना 1920 डॉलर के पार पहुंच गया है। दूसरी तरफ देश से सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC BANK के तीसरी तिमाही में अनुमान से अच्छे नतीजे रहे हैं। बैंक का मुनाफा 18% से ज्यादा उछल गया है। बैंक की ब्याज से कमाई भी करीब 25% बढ़ी। इस स्टॉक के साथ आज ऑइल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना की तरह आज भी ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। डालते हैं इन पर एक नजर-

आशीष वर्मा की टीम

1) HDFC BANK (Green)

बैंक का Q3 मुनाफा 18.5% बढ़कर 12,259.5 करोड़ रुपये रहा। जबकि Q3 में NII 24.6% बढ़कर 22,987.9 करोड़ रुपये रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें