कच्चे तेल के भाव में चीन से डिमांड सुधरने की उम्मीद से तेजी नजर आ रही है। कच्चे तेल का भाव 85 डॉलर के पार पहुंच गया है। कच्चे तेल का भाव 5 सत्रों में 8% से ज्यादा उछल गये हैं। उधर सोने की भी चमक बढ़ी है। फिलहाल कॉमेक्स पर सोना 1920 डॉलर के पार पहुंच गया है। दूसरी तरफ देश से सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC BANK के तीसरी तिमाही में अनुमान से अच्छे नतीजे रहे हैं। बैंक का मुनाफा 18% से ज्यादा उछल गया है। बैंक की ब्याज से कमाई भी करीब 25% बढ़ी। इस स्टॉक के साथ आज ऑइल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना की तरह आज भी ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। डालते हैं इन पर एक नजर-