Telecom PLI Scheme : सरकार टेलीकॉम PLI स्कीम को आसान बनाने की तैयारी कर रही है। ज्यादा से ज्यादा कंपनियां PLI का फायदा कैसे उठा सकें और टेलीकॉम उपकरणों का एक्सपोर्ट बढ़ सके इस पर दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल ने कहा कि टेलीकॉम PLI स्कीम आसान की जाएगी। इससे सभी कंपनियों को PLI स्कीम का फायदा मिलेगा। अभी सिर्फ 21 कंपनियों को PLI मिला है। इस स्कीम के तहत 91,000 करोड़ रुपए का उत्पादन हुआ है। जबकि इसके तहत 30,000 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट हुआ है।