Get App

शेयर बाजार में गिरावट का क्या है कारण? सेंसेक्स दिन के हाई से 800 अंक टूटा, जानें 3 बड़ी वजहें

Stock Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार 12 मार्च को तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स अपने दिन के उच्चतम स्तर से 793.99 अंक लुढ़ककर 73,598.16 के निचले स्तर तक पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 247.85 अंक गिरकर 22,329.55 के स्तर पर आ गया। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह आईटी शेयरों में भारी बिकवाली रही

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 12, 2025 पर 2:01 PM
शेयर बाजार में गिरावट का क्या है कारण? सेंसेक्स दिन के हाई से 800 अंक टूटा, जानें 3 बड़ी वजहें
Stock Market Down: ग्लोबल शेयर मार्केट्स इस समय ट्रेड वार से जुड़ी आशंकाओं के चलते बेचैन है

Stock Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार 12 मार्च को तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स अपने दिन के उच्चतम स्तर से 793.99 अंक लुढ़ककर 73,598.16 के निचले स्तर तक पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 247.85 अंक गिरकर 22,329.55 के स्तर पर आ गया। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह आईटी शेयरों में भारी बिकवाली रही। इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ जैसे दिग्गज स्टॉक्स सेंसेक्स और निफ्टी पर टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

शेयर बाजार की गिरावट के पीछे के 3 प्रमुख कारण-

1. ट्रेड वार की आशंका ने बिगाड़ा मूड

ग्लोबल शेयर मार्केट्स इस समय ट्रेड वार से जुड़ी आशंकाओं के चलते बेचैन है। ये बेचैनी तब और बढ़ गई जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ बढ़ाने का संकेत दिया। उन्होंने पहले इस टैरिफ को दोगुना करके 50 प्रतिशत करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन इस पर दोबारा विचार का संकेत दिया। एनालिस्ट्स का कहना है कि अप्रैल में रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जवाबी टैक्स लागू होने के बाद मार्केट का सेंटीमेंट और कमजोर हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें