Stock Market Down: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार 12 मार्च को तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स अपने दिन के उच्चतम स्तर से 793.99 अंक लुढ़ककर 73,598.16 के निचले स्तर तक पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 247.85 अंक गिरकर 22,329.55 के स्तर पर आ गया। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह आईटी शेयरों में भारी बिकवाली रही। इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ जैसे दिग्गज स्टॉक्स सेंसेक्स और निफ्टी पर टॉप लूजर्स में शामिल रहे।