Stock Markets Falls: ग्लोबल ट्रेड वार की आशंकाओं के बीच भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार 4 मार्च को भी गिरावट जारी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 95.87 अंक या 0.13 फीसदी गिरकर 72,990.07 अंक पर आ गया। वहीं निफ्टी 38अंको से भी अधिक टूटकर 22,080 के स्तर पर बंद हुआ। यह लगातार 10वां दिन है, जब निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। डोनाल्ड ट्रंप ने आज से कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। जवाब में कनाडा ने भी अमेरिकी उत्पादों पर 25% का जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इससे निवेशकों की चिंताएं बढ़ गई हैं। Nifty 50 और BSE Sensex अपने रिकॉर्ड हाई से 16% से अधिक नीचे आ चुके हैं।
