Get App

Stock Market Falls: लगातार क्यों गिर रहा शेयर बाजार? 3 बड़े कारण... निफ्टी 10वें दिन लाल निशान में बंद

Stock Markets Falls: ग्लोबल ट्रेड वार की आशंकाओं के बीच भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार 4 मार्च को भी गिरावट जारी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 366 अंक या 0.50 फीसदी गिरकर 72,719.91 अंक पर आ गया। वहीं निफ्टी 120 अंको से भी अधिक टूटकर 22,000 के भी नीचे चला गया। यह लगातार 10वां दिन है, जब निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है

moneycontrol desk 1अपडेटेड Mar 04, 2025 पर 3:35 PM
Stock Market Falls: लगातार क्यों गिर रहा शेयर बाजार? 3 बड़े कारण... निफ्टी 10वें दिन लाल निशान में बंद
Stock Markets Falls: डोनाल्ड ट्रंप ने आज से कनाडा और मैक्सिको से पर 25% टैरिफ लागू करने का ऐलान किया है

Stock Markets Falls: ग्लोबल ट्रेड वार की आशंकाओं के बीच भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार 4 मार्च को भी गिरावट जारी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 95.87 अंक या 0.13 फीसदी गिरकर 72,990.07 अंक पर आ गया। वहीं निफ्टी 38अंको से भी अधिक टूटकर 22,080 के स्तर पर बंद हुआ। यह लगातार 10वां दिन है, जब निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। डोनाल्ड ट्रंप ने आज से कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। जवाब में कनाडा ने भी अमेरिकी उत्पादों पर 25% का जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इससे निवेशकों की चिंताएं बढ़ गई हैं। Nifty 50 और BSE Sensex अपने रिकॉर्ड हाई से 16% से अधिक नीचे आ चुके हैं।

शेयर बाजार में आज की गिरावट के पीछे 3 मुख्य वजहें

1. ट्रंप के टैरिफ ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी ने ग्लोबल मार्केट्स में हड़कंप मचा दिया है। अमेरिका ने कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ लगा दिया है, जबकि चीन से आने वाले उत्पादों पर 10% का अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है। इससे चीन पर कुल टैरिफ 20% तक पहुंच गया है। कनाडा ने इस टैरिफ पर पलटवार किया है। एक्सपर्ट्स को चीन से भी आने वाले दिनों में ऐसी ही कदमों का अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें