Get App

35 स्मॉलकैप्स ने पिछले हफ्ते कमजोर मार्केट में दिया डबल डिजिट रिटर्न, जानें अगले हफ्ते कैसी रहेगी निफ्टी की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी में 24500 का महत्वपूर्ण ओवरहेड रेजिस्टेंस बरकरार रहा। लेकिन कुछ और कंसोलिडेशन या थोड़ी गिरावट से ये 23800 या मामूली रूप से उसके नीचे गिर सकता है। दूसरी ओर जब तक निफ्टी 24500 के स्तर से ऊपर नहीं निकल जाता, तब तक इसमें तेजी की उम्मीद नहीं है। निचले स्तर पर निफ्टी को 23800 के स्तर के आसपास सपोर्ट मिल सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 09, 2024 पर 1:15 PM
35 स्मॉलकैप्स ने पिछले हफ्ते कमजोर मार्केट में दिया डबल डिजिट रिटर्न, जानें अगले हफ्ते कैसी रहेगी निफ्टी की चाल
FIIs ने नवंबर महीने में भी अपनी बिकवाली जारी रखी। पिछले हफ्ते उन्होंने 14,485.12 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। दूसरी ओर DII ने 9,239.03 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी

Market Next Week : शुक्रवार 8 नवंबर को समाप्त हफ्ते में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। ब्रॉडर इंडेक्सेस ने प्रमुख इंडेक्सेस से कमजोर प्रदर्शन किया। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 237.8 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,486.32 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 156.15 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,148.20 पर बंद हुआ। बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स, बीएसई मिड-कैप इंडेक्स और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्सेस क्रमशः 0.7 प्रतिशत, 0.4 प्रतिशत और 1.3 प्रतिशत गिर गये। विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign Institutional Investors (FIIs) ने नवंबर महीने में भी अपनी बिकवाली जारी रखी और सप्ताह के दौरान उन्होंने 14,485.12 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (Domestic Institutional Investors (DII) ने 9,239.03 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। निफ्टी मीडिया में 3.2 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 3 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट आई। दूसरी ओर निफ्टी सूचना प्रौद्योगिकी सूचकांक में 4 प्रतिशत और निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स के शेयरों में दिखी 15-57 परसेंट की बढ़त

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई। इसमें शामिल प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज, भारत बिजली, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स, थंगमायिल ज्वैलरी, पॉली मेडिक्योर, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, फ्यूजन फाइनेंस, आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज, इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स, एचआईएल, अपार इंडस्ट्रीज, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के साथ त्रिवेणी टर्बाइन, यथार्थ हॉस्पिटल और ट्रॉमा केयर सर्विसेस 10-16 प्रतिशत के बीच गिरावट नजर आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें