Market Next Week : शुक्रवार 8 नवंबर को समाप्त हफ्ते में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। ब्रॉडर इंडेक्सेस ने प्रमुख इंडेक्सेस से कमजोर प्रदर्शन किया। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 237.8 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,486.32 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 156.15 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,148.20 पर बंद हुआ। बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स, बीएसई मिड-कैप इंडेक्स और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्सेस क्रमशः 0.7 प्रतिशत, 0.4 प्रतिशत और 1.3 प्रतिशत गिर गये। विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign Institutional Investors (FIIs) ने नवंबर महीने में भी अपनी बिकवाली जारी रखी और सप्ताह के दौरान उन्होंने 14,485.12 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (Domestic Institutional Investors (DII) ने 9,239.03 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।