Stocks News: शेयर बाजार में आज 4 नवंबर को कुछ चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में उनके तिमाही नतीजों के चलते जोरदार तेजी देखने को मिली। इन शेयरों में 3M इंडिया, हिताची एनर्जी इंडिया, TBO टेक और थंगमयिल ज्वैलरी शामिल हैं। कारोबार के दौरान इन कंपनियों के शेयर 11% से लेकर 18% तक की तेजी देखने को मिली। सितंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद निवेशकों ने इन शेयरों में जमकर खरीदारी की।
