Get App

Stocks News: तिमाही नतीजों के बाद इन 4 शेयरों को खरीदने की मची लूट, 18% तक उछले भाव

Stocks News: शेयर बाजार में आज 4 नवंबर को कुछ चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में उनके तिमाही नतीजों के चलते जोरदार तेजी देखने को मिली। इन शेयरों में 3M इंडिया, हिताची एनर्जी इंडिया, TBO टेक और थंगमयिल ज्वैलरी शामिल हैं। कारोबार के दौरान इन कंपनियों के शेयर 11% से लेकर 18% तक की तेजी देखने को मिली

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 3:23 PM
Stocks News: तिमाही नतीजों के बाद इन 4 शेयरों को खरीदने की मची लूट, 18% तक उछले भाव
Stocks News: 3M इंडिया के शेयरों में मंगलवार को 18% तक की भारी तेजी देखने को मिली

Stocks News: शेयर बाजार में आज 4 नवंबर को कुछ चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में उनके तिमाही नतीजों के चलते जोरदार तेजी देखने को मिली। इन शेयरों में 3M इंडिया, हिताची एनर्जी इंडिया, TBO टेक और थंगमयिल ज्वैलरी शामिल हैं। कारोबार के दौरान इन कंपनियों के शेयर 11% से लेकर 18% तक की तेजी देखने को मिली। सितंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद निवेशकों ने इन शेयरों में जमकर खरीदारी की।

1. थ्रीएम इंडिया (3M India)

3M इंडिया के शेयरों में मंगलवार को 18% तक की भारी तेजी देखने को मिली। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई। 3M इंडिया ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका रेवेन्यू पिछले साल से 14 फीसदी बढ़कर 1,266 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका शुद्ध मुनाफा इस दौरान 43 फीसदी बढ़कर 141 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट पिछले साल से 33 फीसदी बढ़कर 268 करोड़ रुपये रहा। वहीं मार्जिन बढ़कर 21.2% पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 18.1 फीसदी रहा था। कंपनी के सभी चार बिजनेस सेगमेंट हेल्थकेयर, कंज्यूमर, ट्रांसपोर्टेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स और सेफ्टी & इंडस्ट्रियल ने 12 से 15% की डबल-डिजिट ग्रोथ दर्ज की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें