ITI Shares: टेलीकॉम प्रोडक्ट्स के शेयरों में पैसे लगाकर कई निवेशक पछता रहे थे क्योंकि इस साल जनवरी से अक्टूबर तक 31 फीसदी से अधिक टूटकर यह एक साल के निचले स्तर पर आ गया था। हालांकि स्टॉक मार्केट में सब्र से पैसे बनते हैं जिन्होंने इसमें घबराहट में घाटे में ही निकलने की बजाय निवेश बनाए रखा, उनका पैसा गिरावट से भी तेज स्पीड से रिकवर हो गया। महज डेढ़ ही महीने में यह 92 फीसदी से अधिक उछलकर आज इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। आज BSE पर यह 5.50 फीसदी की बढ़त के साथ 389.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9 फीसदी से अधिक उछलकर 403.75 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। लगातार तीन दिनों में यह 40 फीसदी से ऊपर चढ़ा है।
ITI में इस तेजी की वजह क्या है?
पिछले महीने कंपनी को उत्तराखंड में माइनिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड सर्विलांस सिस्टम (MDTSS) के लिए 95 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। ऐसे में शेयरों को लेकर माहौल पॉजिटिव हुआ और निवेशक लौटे। हालांकि ध्यान दें कि सितंबर 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इसमें सरकार की हिस्सेदारी 90 फीसदी है और स्पेशल नेशनल इनवेस्टमेंट फंड की 7.9 फीसदी हिस्सेदारी है यानी कि बहुत कम ही शेयर आम ट्रेडिंग के लिए ही उपलब्ध हैं। कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो सितंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 312.3 फीसदी उछलकर 1,016.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान शुद्ध घाटा 125.81 करोड़ रुपये से घटकर 70.10 करोड़ रुपये पर आ गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
आईटीआई के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। 25 अक्टूब 2024 को यह 210.20 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। जनवरी से लेकर अक्टूबर तक करीब 31 फीसदी टूटकर यह इस निचले स्तर पर आया था। हालांकि इस निचले स्तर से डेढ़ ही महीने में यह 92 फीसदी उछलकर आज 10 दिसंबर 2024 को 403.75 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।