Get App

जिगर मिस्त्री ने बताए 2025 के लिए शेयर बाजार के 5 इनवेस्टमेंट थीम, सभी के बारे में जानें

युवा और होनहार पोर्टफोलियो मैनेजर जिगर मिस्त्री ने नए साल 2025 के लिए अपने 5 प्रमुख इनवेस्टमेंट थीम बताए हैं। बॉयंट कैपिटल के जिगर मिस्त्री का मानना है कि यह ऐसा समय है जब बाजार में गलतियां करने की संभावनाएं अधिक हैं। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने, लगातार विदेशी बिकवाली, डॉलर में मजबूती और रुपये में कमजोरी, सरकारी कैपिटल एक्सपेंडिचर और जीडीपी ग्रोथ का धीमा होना सहित कई ऐसे कारण हैं, जो बाजार के लिए जोखिम बने हुए हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 10, 2025 पर 10:52 AM
जिगर मिस्त्री ने बताए 2025 के लिए शेयर बाजार के 5 इनवेस्टमेंट थीम, सभी के बारे में जानें
Jigar Mistry ने निवेशकों को उन बिजनेसों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है, जिनकी वैल्यूएशन अत्यधिक है

युवा और होनहार पोर्टफोलियो मैनेजर जिगर मिस्त्री ने नए साल 2025 के लिए अपने 5 प्रमुख इनवेस्टमेंट थीम बताए हैं। बॉयंट कैपिटल के जिगर मिस्त्री का मानना है कि यह ऐसा समय है जब बाजार में गलतियां करने की संभावनाएं अधिक हैं। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने, लगातार विदेशी बिकवाली, डॉलर में मजबूती और रुपये में कमजोरी, सरकारी कैपिटल एक्सपेंडिचर और जीडीपी ग्रोथ का धीमा होना, अर्निंग्स में गिरावट और ऐतिहासिक रूप से ऊंचे वैल्यूएशन सहित कई ऐसे कारण हैं, जो बाजार के लिए जोखिम बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में निवेशकों को सोच-समझकर निवेश करना चाहिए।

जिगर मिस्री के 2025 के लिए 5 इनवेस्टमेंट थीम-

1. कमाई में सुस्ती: एक नई हकीकत?

मिस्त्री का कहना है कि अर्निंग्स में जो धीमापन दिख रहा है, वह उतना अस्थायी नहीं है, जितना हम सोच रहे। उन्होंने कहा कि कंजम्प्शन सेक्टर (खासकर FMCG) में धीमी ग्रोथ के संकेत हैं। सरकारी कैपिटल एक्सेंडिचर और कॉरपोरेट खर्च, दोनों में अनुमानों के मुताबिक बढ़ोतरी नहीं हो रही है। मिस्त्री ने यह भी बताया कि "राज्य सरकारों का खर्च खासतौर से बदला है, और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर फिलहाल ठहराव की स्थिति में हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें