भारतीय शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच, मिडकैप शेयर एक बार फिर स्मार्ट निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनते नजर आ रहे हैं। भले ही लार्ज कैप इंडेक्स स्थिरता दिखा रहे हों, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मिडकैप सेगमेंट में तेजी से दिलचस्पी ले रहे हैं। FIIs ऐसी मिडकैप कंपनियों में लगातार निवेश कर रहे हैं जिनकी फंडामेंटल स्थिति मजबूत है और जिनमें लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की संभावनाएं नजर आ रही हैं।