Get App

इन 5 मिडकैप शेयरों पर विदेशी निवेशकों का बढ़ा भरोसा, मार्च तिमाही में बढ़ाई हिस्सेदारी

FIIs ऐसी मिडकैप कंपनियों में लगातार निवेश कर रहे हैं जिनकी फंडामेंटल स्थिति मजबूत है और जिनमें लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की संभावनाएं नजर आ रही हैं। आइए ऐसे ही 5 मिडकैप शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें पिछले एक साल से लगातार FII की होल्डिंग बढ़ रही है और मार्च 2025 तिमाही में भी इन शेयरों में उन्होंने जबरदस्त खरीदारी की है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 19, 2025 पर 6:22 PM
इन 5 मिडकैप शेयरों पर विदेशी निवेशकों का बढ़ा भरोसा,  मार्च तिमाही में बढ़ाई हिस्सेदारी
विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मिडकैप सेगमेंट में तेजी से दिलचस्पी ले रहे हैं

भारतीय शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच, मिडकैप शेयर एक बार फिर स्मार्ट निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनते नजर आ रहे हैं। भले ही लार्ज कैप इंडेक्स स्थिरता दिखा रहे हों, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मिडकैप सेगमेंट में तेजी से दिलचस्पी ले रहे हैं। FIIs ऐसी मिडकैप कंपनियों में लगातार निवेश कर रहे हैं जिनकी फंडामेंटल स्थिति मजबूत है और जिनमें लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की संभावनाएं नजर आ रही हैं।

आइए ऐसे ही 5 मिडकैप शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें पिछले एक साल से लगातार FII की होल्डिंग बढ़ रही है और मार्च 2025 तिमाही में भी इन शेयरों में उन्होंने जबरदस्त खरीदारी की है।

1. प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज (Prudent Corporate Advisory Services)

मार्च 2025 तिमाही में इस शेयर में FII होल्डिंग लगभग 3% बढ़कर 17.63% हो गई। वहीं FIIs की हिस्सेदारी जून 2023 में 12.91% से बढ़कर मार्च 2025 तक 17.63% हो जाएगी। लगातार चार तिमाहियों से FII हिस्सेदारी में बढ़ोतरी इस शेयर में संस्थागत निवेशकों के भरोसे को दिखाती है। इस शेयर में प्रमोटर होल्डिंग भी 55.7% के साथ मजबूत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें