Get App

Stock market: लगातार तीसरे हफ्ते रही तेजी, 52 स्मॉलकैप शेयर 46% तक भागे, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock market: अगर निफ्टी 18000 के स्तर को बचाने में कामयाब नहीं रहता है तो एक बार फिर लगाम मंदड़ियों के हाथ चली जाएगी। फिर निफ्टी 17800-18200 का स्तर छू सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 05, 2022 पर 1:44 PM
Stock market: लगातार तीसरे हफ्ते रही तेजी, 52 स्मॉलकैप शेयर 46% तक भागे, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। वहीं मिडकैप इंडेक्स 2.4 फीसदी और लॉर्ज कैप इंडेक्स 2.4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ

Stock market: 04 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी कायम रही। बाजार को एफआईआई की तरफ से होने वाली मजबूत खरीदारी, कंपनियों के अच्छे नतीजों, मजबूत जीएसटी कलेक्शन और बेहतर मैन्यूफैक्चरिंग आंकड़ो से सपोर्ट मिला। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 990.51 अंक यानी 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 60950.36 के स्तर पर बंद हुआ। वही निफ्टी 330.35 यानी 1.86 फीसदी की बढ़त के साथ 18117.15 के स्तर पर बंद हुआ।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में

04 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 7.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं निफ्टी फार्मा, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

छोटे-मझोले शेयरों में रही खरीदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें