Stock market: 04 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी कायम रही। बाजार को एफआईआई की तरफ से होने वाली मजबूत खरीदारी, कंपनियों के अच्छे नतीजों, मजबूत जीएसटी कलेक्शन और बेहतर मैन्यूफैक्चरिंग आंकड़ो से सपोर्ट मिला। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 990.51 अंक यानी 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 60950.36 के स्तर पर बंद हुआ। वही निफ्टी 330.35 यानी 1.86 फीसदी की बढ़त के साथ 18117.15 के स्तर पर बंद हुआ।