Get App

भारत में तेजी से 5G सेवाओं के बढ़ने का अनुमान, 5 साल में 39% लोग शिफ्ट हो सकते है इसकी तरफ

इरिक्सन मोबिलिटी की रिपोर्ट के मुताबिक 2026 तक भारत में 33 करोड़ से जायदा लोग 5 जी सेवाओं का इस्तेमाल करने लगेंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2021 पर 5:14 PM
भारत में तेजी से 5G सेवाओं के बढ़ने का अनुमान, 5 साल में 39% लोग शिफ्ट हो सकते है इसकी तरफ

इरिक्सन मोबिलिटी की रिपोर्ट के मुताबिक 2026 तक भारत में 33 करोड़  से जायदा लोग 5 जी सेवाओं का इस्तेमाल करने लगेंगे। साथ ही डाटा की खपत 40GB प्रति महीना होगी। 

भारत में लोग 5G सेवाओं को हाथों-हाथ अपनाने के लिए तैयार है । एरिक्सन
मोबिलिटी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 5 साल के अंदर 39 फीसदी लोगों के पास 5G कनेक्शन होगा। इस वक्त भारत में 81 करोड़ स्मार्टफोन इस्तेमाल में है और इसमें हर साल 7 परसेंट की बढ़ोतरी हो रही है। 2026 तक स्मार्टफोन की संख्या बढ़कर 120 करोड़ होने का अनुमान है।

एरिक्सन की रिपोर्ट के मुताबिक 4 करोड़ लोग पहले साल ही 5G को अपना लेंगे और इसके लिए ज्यादा कीमत चुकाने के लिए भी तैयार होंगे। लेकिन 2026 के आते आते करीब 33 करोड़ लोग 5G सेवाओं का इस्तेमाल करने लगेंगे।

4G सेवाएं आने के बाद देश में डाटा की खपत काफी तेजी से बढ़ी है। 2019 में डाटा की खपत 13 जीबी प्रति महीना थी, जो 2020 में बढ़कर 14.6GB हो गई है डाटा की खपत के मामले में भारत पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर है और 2026 तक डाटा की खपत बढ़कर 40GB प्रति माह हो जाएगी।

सस्ती 4जी सेवाओं ने लोगों को डाटा का इस्तेमाल करने का मौका दिया। अब लोग पहले के मुकाबले इंटरनेट से ज्यादा जुड़े हुए हैं । 5G सेवा ग्राहकों को नई टेक्नोलॉजी के साथ नई सेवाएं इस्तेमाल करने का भी मौका देगी

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

सब समाचार

+ और भी पढ़ें