Get App

Bokerager Radar: टाइटन समेत इन 6 शेयरों पर ब्रोकरेज की आई रिपोर्ट, अभी नोट कर लें टारगेट प्राइस

Bokerager Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 7 जनवरी का कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों को लेकर अपनी रिपोर्टें जारी की हैं। इनमें इंद्रप्रस्थ गैस (IGL), जोमैटो, टाइटन, मैक्रोटेक डेवलपर्स, ओएनजीसी और अरविंद फैशंस जैसी कंपनियां शामिल है। इसके अलावा ब्रोकरेज ने सीमेंट सेक्टर को लेकर भी अपनी राय जारी की है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 9:54 AM
Bokerager Radar: टाइटन समेत इन 6 शेयरों पर ब्रोकरेज की आई रिपोर्ट, अभी नोट कर लें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: जेफरीज ने जोमैटो का टारगेट प्राइस घटाकर 275 रुपये कर दिया है

Bokerager Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 7 जनवरी का कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों को लेकर अपनी रिपोर्टें जारी की हैं। इनमें इंद्रप्रस्थ गैस (IGL), जोमैटो, टाइटन, मैक्रोटेक डेवलपर्स, ओएनजीसी और अरविंद फैशंस जैसी कंपनियां शामिल है। इसके अलावा ब्रोकरेज ने सीमेंट सेक्टर को लेकर भी अपनी राय जारी की है। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं-

1. इंद्रप्रस्थ गैस (IGL)

ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस शेयर में "खरीदारी" की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹450 प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि BPCL के बोर्ड ने महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL) को सूचीबद्ध करने की मंजूरी दे दी है। यह कंपनी BPCL, IGL और GAIL का ज्वाइंट वेंचर है, जिसमें महाराष्ट्र सरकार की 5% हिस्सेदारी है। यह कंपनी पुणे शहर के लिए सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर (CGD) के रूप में अधिकृत है। MNGL की लिस्टिंग से कंपनी के साथ-साथ GAIL के दूसरी अनलिस्टेड CGD निवेशों की वैल्यू बढ़ने की संभावना है।

2. टाइटन (Titan)

ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस शेयर को "न्यूट्रल" की रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस ₹3,600 प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के ज्वेलरी सेगमेंट (बुलियन को छोड़कर) ने तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 26% की ग्रोथ दर्ज की, जो मुख्य रूप से फेस्टिव सीजन में मजबूत मांग के कारण संभव हुआ। तनिष्क स्टोर्स के विस्तार में भी इस तिमाही के दौरान तेजी देखी गई। CaratLane ने 25% की सालाना ग्रोथ दर्ज की, जबकि अन्य स्टैंडअलोन सेगमेंट, जैसे घड़ियां और वियरेबल्स, में प्रदर्शन मिला-जुला रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें