05 अगस्त 2022 को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स-निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही बाजार में लगातार 3 हफ्ते की बढ़त भी कायम रही। सिर्फ सोमवार को छोड़ दे तो इस हफ्ते बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि मजबूत ऑटो बिक्री आंकड़ों, कंपनियों के अच्छे नतीजों और विदेशी निवेशकों के एक बार फिर भारत की तरफ रुख करने के चलते बाजार का सेंटीमेंट अच्छा रहा लेकिन मौजूदा जियोपॉलिटिकल तनाव और आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी से जुड़ी अनिश्चितताओं ने इस तेजी को सीमित रखा।