Get App

63 स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-66% की तेजी, जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

कारोबारी हफ्ते की समाप्ति के अंत में सेंसेक्स 817.68 अंक यानी 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ 58,387.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 239.25 अंक यानी 1.39 फीसदी की 17,397.5 के स्तर पर बंद हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2022 पर 1:33 AM
63 स्मॉलकैप शेयरों में दिखी 10-66% की तेजी, जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल
बीते हफ्ते एफआईआई ने भारतीय बाजार से 6,991.54 करोड़ रुपये की खरीदारी की है जबकि डीआईआई ने 1,765.59 करोड़ रुपये की बिकवाली की है

05 अगस्त 2022 को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स-निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही बाजार में लगातार 3 हफ्ते की बढ़त भी कायम रही। सिर्फ सोमवार को छोड़ दे तो इस हफ्ते बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि मजबूत ऑटो बिक्री आंकड़ों, कंपनियों के अच्छे नतीजों और विदेशी निवेशकों के एक बार फिर भारत की तरफ रुख करने के चलते बाजार का सेंटीमेंट अच्छा रहा लेकिन मौजूदा जियोपॉलिटिकल तनाव और आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी से जुड़ी अनिश्चितताओं ने इस तेजी को सीमित रखा।

कारोबारी हफ्ते की समाप्ति के अंत में सेंसेक्स 817.68 अंक यानी 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ 58,387.93 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 239.25 अंक यानी 1.39 फीसदी की 17,397.5 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेसेंक्स पर नजर डालें तो मार्केट कैप के लिहाज से Infosys में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली। उसके बाद Tata Consultancy Services, Reliance Industries and Bharti Airtel का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ Sun Pharmaceutical Industries, Housing Development Finance Corporation और HDFC Bank के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो बीएसई आईटी इंडेक्स में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं पावर इंडेक्स में 2.87 फीसदी , ऑटो इंडेक्स में 2.22 फीसदी की बढ़त देखने को मिली । वहीं रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी टूटा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें