इंडियाचार्ट्स (Indiacharts) के फाउंडर रोहित श्रीवास्तव का कहना है कि बाजार में अब तक काफी ज्यादा बिकवाली हो चुकी है और ये काफी ओवरसोल्ड नजर आ रहा है। ऐसे में अब इसमें अगले 1-2 दिनों अल्पकालिक उछाल की बहुत ज्यादा संभावना दिख रही है। मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में रोहित ने कहा कि "आज मंथली एक्सपायरी का दिन है। ऐसे में पिछले तीन दिनों में की गई बहुत सारी कॉल राइटिंग आज एक्सपायर हो जाएंगी। इससे बाजार पर दबाव कम हो जाएगा। ऐसे में अगले दो, तीन दिनों में बाजार में एक उछाल देखने को मिल सकता है। लेकिन यह उछाल एक डेट कैट बाउंस ही होगा। इस बाउंस में निफ्टी में 200-300 अंकों की तेजी देखने को मिल सकती है।