Get App

FMCG इंडेक्स में देखने को मिल सकती है 1000 अंकों की रैली, इस महीने मेटल शेयर भी बिखेरेंगे चमक : रोहित श्रीवास्तव

इक्विटी बाजारों में लगभग तीन दशकों के अनुभव रखने वाले श्रीवास्तव का कहना है कि मेटल सेक्टर में लंबे समय से ब्रेकआउट की उम्मीद बनी हुई थी। आने वाले महीनों में मेटल शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहना चाहिए। बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि इसमें अभी हमें और तेजी देखने को मिलेगी। लेकिन हमें यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि किसी बुल रन में बाजार अक्सर थम कर आगे बढ़ने के लिए नई सांस भरता है। ऐसे में हमें बाजार में बीच-बीच में आने वाले ठहराव के लिए तैयार रहना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2023 पर 11:33 AM
FMCG इंडेक्स में देखने को मिल सकती है 1000 अंकों की रैली, इस महीने मेटल शेयर भी बिखेरेंगे चमक : रोहित श्रीवास्तव
लंबे इंतजार के बाद आईटी में बढ़त देखने को मिल रही है। लेकिन लार्ज-कैप आईटी अभी भी मिड-कैप आईटी से कमजोर प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसे में आईटी शेयरों का एक्सपोजर सीमित और चुनिंदा क्वालिटी स्टॉक्स में ही होना चाहिए

स्ट्राइक मनी एनालिटिक्स एंड इंडियाचार्ट्स के फाउंडर रोहित श्रीवास्तव ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि जनवरी का प्रभाव शेयर बाजार के लिए एक मौसमी प्रभाव है। हर साल हमें इस अवधि के दौरान विराम या पुलबैक देखने को मिलता है। इसलिए 2024 में भी इसकी उम्मीद करना गलत नहीं होगा। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि रोहित मोमेंटम इंडिकेटर (आरएमआई) ने दो सप्ताह पहले साप्ताहिक चार्ट पर एक बुलिश क्रॉसओवर दिया था जिससे एक नए मोमेंटम साइकिल की शुरुआत हुई थी। अब आने वाले हफ्तों में एफएमसीजी शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। उनका कहना है कि एफएमसीजी इंडेक्स में हमें आगे 1,000 अंक की बढ़ोतरी मुश्किल नहीं लग रही है।

चालू महीने में मेटल सेक्टर में जोरदार तेजी के बाद, इक्विटी बाजारों में लगभग तीन दशकों के अनुभव रखने वाले श्रीवास्तव का कहना है कि मेटल सेक्टर में लंबे समय से ब्रेकआउट की उम्मीद बनी हुई थी। उनका मानना है कि आने वाले महीनों में मेटल शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहना चाहिए।

बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि इसमें अभी हमें और तेजी देखने को मिलेगी। लेकिन हमें यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि किसी बुल रन में बाजार अक्सर थम कर आगे बढ़ने के लिए नई सांस भरता है। ऐसे में हमें बाजार में बीच-बीच में आने वाले ठहराव के लिए तैयार रहना चाहिए। मार्च 2020 में कोविड के निचले स्तर के बाद से भारत में तेजी का दौर जारी है और यह सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। अगर ग्लोबल स्तर पर दिख रही मुश्किलें कम होती हैं तो बाजार की यह तेजी निश्चित रूप से कई सालों तक चल सकती है। अगर ग्लोबल चिंताओं तो छोड़ दें तो सब कुछ भारत के पक्ष में हैं।

क्या चार्ट आपको बता रहे हैं कि बैंक निफ्टी अगले साल 55,000 तक पहुंच सकता है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें