स्ट्राइक मनी एनालिटिक्स एंड इंडियाचार्ट्स के फाउंडर रोहित श्रीवास्तव ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि जनवरी का प्रभाव शेयर बाजार के लिए एक मौसमी प्रभाव है। हर साल हमें इस अवधि के दौरान विराम या पुलबैक देखने को मिलता है। इसलिए 2024 में भी इसकी उम्मीद करना गलत नहीं होगा। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि रोहित मोमेंटम इंडिकेटर (आरएमआई) ने दो सप्ताह पहले साप्ताहिक चार्ट पर एक बुलिश क्रॉसओवर दिया था जिससे एक नए मोमेंटम साइकिल की शुरुआत हुई थी। अब आने वाले हफ्तों में एफएमसीजी शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। उनका कहना है कि एफएमसीजी इंडेक्स में हमें आगे 1,000 अंक की बढ़ोतरी मुश्किल नहीं लग रही है।