ABB INDIA stock : बाजार के फोकस में आज ABB का शेयर भी रहा। आज इस शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा की जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में एनएसई पर ये शेयर 10.17 फीसदी की तेजी के साथ 4984.70 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। क्यों दौड़ रहा है ये शेयर? इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि बाजार को कंपनी के नतीजे पसंद आये हैं। इसकी ऑर्डरबुक भी काफी मजबूत है। इसके अलावा कंपनी की अभी कॉनकॉल हुई है। इसमें कई बड़ी बातें निकलकर आई हैं। इन सभी वजहों से ये शेयर आज जोश में रहा।