Get App

ABB India के शेयर को लगे पंख, 4% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेज भी हुए बुलिश, जानें क्या है वजह

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक के लिए Buy रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 6700 रुपये का टारगेट दिया है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी ने हाई ग्रोथ सेगमेंट पर फोकस करने की बात कही है। सालाना रिपोर्ट में हाई ग्रोथ सेगमेंट पर फोकस करने का जिक्र किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 2:06 PM
ABB India के शेयर को लगे पंख, 4% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेज भी हुए बुलिश, जानें क्या है वजह
कैपिटल गुड्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी एबीबी इंडिया(ABB India) का शेयर 17 अप्रैल को 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल दिखा रहा है।

ABB India Share Price: कैपिटल गुड्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी एबीबी इंडिया(ABB India) का शेयर 17 अप्रैल को इंट्रा-डे में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल दिखा रहा है। दरअसल ABB ग्लोबल ने मार्च तिमाही के नतीजे दमदार रहे है। साल -दर साल आधार पर Q1 में ABB इंडिया का ऑर्डर इनफ्लो ग्रोथ 1 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इधर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

बता दें कि 1.35 बजे के आसपास एनएसई पर ABB India का शेयर 205.50 रुपये यानी 3.76 फीसदी की बढ़त के साथ 5584 रुपये पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक का डे हाई 5,645.00 रुपये पर है जबकि डे लो 5,294.50 रुपये पर है।

Q1 में ABB इंडिया की ऑर्डर ग्रोथ घटने का अनुमान था लेकिन कंपनी के ऑर्डर इनफ्लो ग्रोथ में बढ़त देखने को मिली। नुवामा का कहना है कि Q1 में ऑर्डर इनफ्लो अनुमान से बेहतर रहा है। 3200 करोड़ रुपये अनुमान के मुकाबले 3800 करोड़ रुपये का ऑर्डर इनफ्लो रहा है।

मोतीलाल ओसवाल की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें