Accenture Q1 results : IT कंपनियों पर आज दबाव देखने को मिला लेकिन कुल मिलाकर दिसंबर का महीना IT के लिए ठीकठाक रहा है। निफ्टी IT इंडेक्स ने इस महीने करीब 4 फीसदी के रिटर्न दिए हैं। कल आने वाले एक्सेंचर के Q1 नतीजों से पहले IT शेयर फिर से बाजार की फोकस में हैं। एक्सेंचर के नतीजे कैसे रह सकते हैं और इसका IT स्पेस पर क्या असर पड़ेगा इन सब के बारे में बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता।
