Get App

Accenture Q1 results preview :कल आएंगे एक्सेंचर के पहली तिमाही के नतीजे, IT सेक्टर के लिए कैसे हो सकते हैं संकेत?

Accenture Q1 earnings : एक्सेंचर के कल आने वाले Q1नतीजों पर IT कंपनियों की नजर रहेगी। एक्सेंचर के नतीजों से IT सेक्टर की तस्वीर साफ होगी। एक्सेंचर के Q1 नतीजों पर जेपी मॉर्गन का अनुमान है की इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1708.5 करोड़ डॉलर रह सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 5:20 PM
Accenture Q1 results preview :कल आएंगे एक्सेंचर के पहली तिमाही के नतीजे, IT सेक्टर के लिए कैसे हो सकते हैं संकेत?
पहली तिमाही के नतीजों में वित्त वर्ष 2025 लोकल करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 3-6 फीसदी पर रहना संभव है। नतीजों से स्टैबलिटी बढ़ने के संकेत मिल सकते हैं

Accenture Q1 results : IT कंपनियों पर आज दबाव देखने को मिला लेकिन कुल मिलाकर दिसंबर का महीना IT के लिए ठीकठाक रहा है। निफ्टी IT इंडेक्स ने इस महीने करीब 4 फीसदी के रिटर्न दिए हैं। कल आने वाले एक्सेंचर के Q1 नतीजों से पहले IT शेयर फिर से बाजार की फोकस में हैं। एक्सेंचर के नतीजे कैसे रह सकते हैं और इसका IT स्पेस पर क्या असर पड़ेगा इन सब के बारे में बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता।

एक्सेंचर के कल आने वाले Q1नतीजों पर IT कंपनियों की नजर रहेगी। एक्सेंचर के नतीजों से IT सेक्टर की तस्वीर साफ होगी। एक्सेंचर के Q1 नतीजों पर जेपी मॉर्गन का अनुमान है की इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1708.5 करोड़ डॉलर रह सकता है। बाजार में औसत 1715.0 करोड़ डॉलर रेवेन्यू की उम्मीद की जा रही है। Q1 Constant Currency रेवेन्यू ग्रोथ ,सालाना आधार पर 4.6 फीसदी रह सकती है। वहीं, कंसल्टिंग बुकिंग ग्रोथ सालाना आधार पर 6.7 फीसदी रहनी संभव है। 1.05x के साथ कंसल्टिंग बुक टू बिल मजबूत स्तर पर रहने की संभावना है।

एक्सेंचर Q1 नतीजे: क्या रहेगा खास?

यतिन ने कहा कि पहली तिमाही के नतीजों में वित्त वर्ष 2025 लोकल करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 3-6 फीसदी पर रहना संभव है। नतीजों से स्टैबलिटी बढ़ने के संकेत मिल सकते हैं। डॉलर में करीब 6 फीसदी की मजबूती से फॉरेक्स घाटा दिख सकता है। कंपनी गाइडेंस बढ़ा सकती है। एक्सेंचर Q1 नतीजे में मैनेजमेंट की कमेंट्री अहम होगी। इस कमेंट्री में बाजार की नजर क्लाइंट डिमांड ट्रेंड में सुधार पर मैनेजमेंट की सोच और AI प्रोजेक्ट/कोर आधुनिकीकरण पर कंपनी मैनेजमेंट के नजरिये पर रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें