बाजार में आज आटो शेयरों में ज्यादा तेजी दिख रही है। इंडेक्स करीब आधा परसेंट मजबूत हुआ है। ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट से टाटा मोटर्स करीब 2 परसेंट ऊपर चढ़ गया है। चुनिंदा IT, मेटल शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर रियल्टी में मुनाफासूली और सरकारी बैंकों पर दबाव भी नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ आज बाजार में AB फैशन & रिटेल, Indegene और SPARC में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आखिर इन तीन शेयरों में आज के बाजार में इतनी कमजोरी क्यों दिख रही है। जानते हैं ये तीनों शेयर क्यों है आज के एक्सिडेंट ऑफ द डे -
