इस समय लंबी अवधि के निवेशकों को आईटी शेयरों में धीरे-धीरे खरीदारी करनी शुरू कर देनी चाहिए और अगली 1-2 तिमाहियों तक सही लेवल मिलने पर ये एक्यूमुलेशन जारी रखना चाहिए। ऐसा लगता है कि आईटी सेक्टर में लॉन्ग टर्म बॉटम बन चुका है। ये बातें Globe Capital की वीपी रिसर्च हिमांशु गुप्ता ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कही हैं। उन्होंने आगे कहा कि Infosys और TCS जैसे लॉर्ज कैप आईटी स्टॉक्स में बहुत अच्छा प्राइस और टाइम करेक्शन हो चुका है। ऐसे में वर्तमान लेवल पर अब ये स्टॉक काफी आर्कषक नजर आ रहे हैं। ऑटो टेक स्पेस की आईटी कंपनी KPIT Technologies भी हिमांशु गुप्ता को निवेश के नजरिए से काफी अच्छी नजर आ रही है।
