Get App

Ashish Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया ने जून तिमाही में कमाया 12% रिटर्न, इन 6 शेयरों में घटाई हिस्सेदारी

Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार में जून तिमाही के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि इसके बावजूद दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने इस तिमाही करीब 12% का रिटर्न कमाया है। जून तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, आशीष कचोलिया ने कुल 81 शेयरों में निवेश किया हुआ है। उनके निवेश की कुल वैल्यू अब बढ़कर 2,774 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो इससे पहले मार्च तिमाही के अंत में 2,478 करोड़ रुपये थी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 1:42 PM
Ashish Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया ने जून तिमाही में कमाया 12% रिटर्न, इन 6 शेयरों में घटाई हिस्सेदारी
Ashish Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया ने कई अनलिस्टेड कंपनियों में भी निवेश किया हुआ है

Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार में जून तिमाही के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि इसके बावजूद दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने इस तिमाही करीब 12% का रिटर्न कमाया है। जून तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, आशीष कचोलिया ने कुल 81 शेयरों में निवेश किया हुआ है। उनके निवेश की कुल वैल्यू अब बढ़कर 2,774 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो इससे पहले मार्च तिमाही के अंत में 2,478 करोड़ रुपये थी।

आशीष कचोलिया ने जून तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में कई बदलाव भी किए। इस तिमाही के दौरान उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में सिर्फ एक नया शेयर, गुजरात अपोलो इंडस्ट्रीज। उन्होंने इस कंपनी के 1.25 लाख शेयर खरीदे, जिनकी वैल्यू लगभग 4.8 करोड़ रुपये के बराबर है।

6 कंपनियों में घटाई हिस्सेदारी

वहीं उन्होंने 6 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है, जिसकी वैल्यू लगभग 111 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। जिन कंपनियों में हिस्सेदारी घटाई गई है, उनमें याशो इंडस्ट्रीज, ज्योति स्ट्रक्चर्स, अद्वैत इंफ्राटेक, NIIT लर्निंग सिस्टम्स, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस और यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें