एक्मे फिनट्रेड के शेयरों में आज 12 दिसंबर को 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। दरअसल, दिग्गज निवेशक साजन राठौड़ और मयंक राठौड़ ने कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। इस खबर के बीच कंपनी के शेयरों में आज बढ़त देखने को मिली। इंट्राडे में स्टॉक ने 109.95 रुपये के लेवल को छू लिया। हालांकि, अंत में यह स्टॉक BSE पर 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 104.12 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 444.33 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 134.70 रुपये और 52-वीक लो 80 रुपये है।
