Get App

Adani Group Crisis: नॉर्वे वेल्थ फंड ने अडानी ग्रुप में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची, नहीं थम रहीं मुश्किलें

Adani-Hindenburg Row: नॉर्वे के 1.35 लाख करोड़ डॉलर वाले सोवरेन वेल्थ फंड (Norway wealth fund) ने गुरुवार 9 जनवरी को बताया कि उसने मुश्किलों से जूझ रहे अडानी ग्रुप (Adani Group) में अपनी सभी बची हिस्सेदारी को बेच दिया है। नॉर्वे के वेल्थ फंड ने यह हिस्सेदारी ऐसे समय में बेची है, जब अडानी ग्रुप के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से भारी अस्थिरता देखी जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 09, 2023 पर 6:09 PM
Adani Group Crisis: नॉर्वे वेल्थ फंड ने अडानी ग्रुप में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची, नहीं थम रहीं मुश्किलें
नार्वे वेल्थ फंड के पास 2022 के अंत में अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों में हिस्सेदारी थी

Adani-Hindenburg Row: नॉर्वे के 1.35 लाख करोड़ डॉलर वाले सोवरेन वेल्थ फंड (Norway wealth fund) ने गुरुवार 9 जनवरी को बताया कि उसने मुश्किलों से जूझ रहे अडानी ग्रुप (Adani Group) में अपनी सभी बची हिस्सेदारी को बेच दिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। नॉर्वे के वेल्थ फंड ने यह हिस्सेदारी ऐसे समय में बेची है, जब अडानी ग्रुप के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से भारी अस्थिरता देखी जा रही है। फंड के ESG रिस्क मॉनिटरिंग के हेड क्रिस्टोफर राइट ने बताया, "हम कई सालों से इन मुद्दों (ESG से मुद्दों) को लेकर अडानी ग्रुप की पर नजर रख हुए थे, खासतौर से पर्यावरणी जोखिमों से निपटने के मुद्दे पर।"

इस विदेशी वेल्थ फंड ने बताया कि उसने साल 2014 के बाद से अडानी ग्रुप की 5 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेची थी और साल 2022 के अंत तक उसके पास अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों में हिस्सेदारी बची थी। इन कंपनियों में अडानी पोर्ट्स भी शामिल है।

क्रिस्टोफर ने बताया, "इस साल की शुरुआत से अडानी ग्रुप की कंपनियों में हमने फिर से अपनी हिस्सेदारी घटा ली। अब हमारा इस ग्रुप में कोई निवेश नहीं है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें