Adani-Hindenburg Row: नॉर्वे के 1.35 लाख करोड़ डॉलर वाले सोवरेन वेल्थ फंड (Norway wealth fund) ने गुरुवार 9 जनवरी को बताया कि उसने मुश्किलों से जूझ रहे अडानी ग्रुप (Adani Group) में अपनी सभी बची हिस्सेदारी को बेच दिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। नॉर्वे के वेल्थ फंड ने यह हिस्सेदारी ऐसे समय में बेची है, जब अडानी ग्रुप के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से भारी अस्थिरता देखी जा रही है। फंड के ESG रिस्क मॉनिटरिंग के हेड क्रिस्टोफर राइट ने बताया, "हम कई सालों से इन मुद्दों (ESG से मुद्दों) को लेकर अडानी ग्रुप की पर नजर रख हुए थे, खासतौर से पर्यावरणी जोखिमों से निपटने के मुद्दे पर।"