Adani Enterprises March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 1040 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ 4,014.90 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 352.25 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 3844.91 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के मुनाफे 450.58 करोड़ रुपये से 753 प्रतिशत ज्यादा है।