Credit Cards

Adani Green के शेयरों में 9% का तगड़ा उछाल, सीएफओ के इस बयान पर बढ़ी खरीदारी

Adani Green Energy Share Price: सुस्त मार्केट में भी अदाणी ग्रुप की ग्रीन एनर्जी इकाई अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर रॉकेट बन गए। शुरुआती कारोबार में यह ताबड़तोड़ स्पीड से 9 फीसदी से अधिक उछल गए। इसकी वजह अदाणी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगेशिंदर सिंह का अदाणी ग्रीन को लेकर एक बड़ा ऐलान है। जानिए इस ऐलान के बारे में

अपडेटेड Dec 02, 2024 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
Adani Green Energy Share Price: अदाणी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगेशिंदर सिंह ने अदाणी ग्रीन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया तो इसके शेयर रॉकेट बन गए।

Adani Green Energy Share Price: अदाणी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगेशिंदर सिंह ने अदाणी ग्रीन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। उनके ऐलान पर अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर इंट्रा-डे में 9 फीसदी से अधिक उछल गए। हालांकि इस धमाकेदार तेजी के चलते कुछ निवेशकों ने मुनाफावसूली की जिसके चलते अधिकतर तेजी गायब हो गई। आज बीएसई पर यह 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 1327.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.09 फीसदी उछलकर 1445.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

किस ऐलान पर उछले Adani Green Energy के शेयर?

अदाणी ग्रुप के सीएफओ ने ऐलान किया है कि अगले साल अप्रैल और जून के बीच रद्द किए गए डॉलर बॉन्ड को फिर से लाने पर विचार होगा। हालांकि यह मौजूदा जांचों पर भी निर्भर करेगा। अदाणी ग्रीन ही नहीं, ग्रुप की और भी कंपनियां पब्लिक बॉन्ड सेल्स ला सकती हैं। बता दें कि हाल ही में घूसखोरी के अमेरिकी आरोपों से घिरने के बाद अदाणी ग्रीन ने अपने 60 करोड़ डॉलर के बॉन्ड ऑफर को वापस ले लिया। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अब सीएफओ का कहना है कि इस मामले में स्पष्टता आने के बाद डॉलर बॉन्ड सेल को फिर लाया जाएगा।


फरवरी 2025 तक 50 करोड़ डॉलर की योजना

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की योजना फरवरी 2025 तक बैंकों से या ऑफशोर मार्केट में प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 50 करोड़ डॉलर तक जुटाने की है। अदाणी ग्रुप की योजना अधिग्रहण के किसी भी प्लान को होल्ड पर नहीं रखने की है और कैपिटल एक्सपेंडिचर में भी कोई कमी नहीं होगी। जुगेशिंदर सिंह का कहना है कि अमेरिकी आरोपों का ग्रुप के कारोबार पर कोई असर नहीं होगा और अपनी कमाई को निवेश किया जाएगा। अदाणी ग्रुप के पास 630 करोड़ डॉलर की नकदी है और अगले साल 700 करोड़ डॉलर और मिलने की उम्मीद है, जिससे 300 करोड़ डॉलर के रीपेमेंट की भरपाई हो जाएगी।

Gautam Adani का अमेरिकी आरोपों पर आया जवाब, कहा- "हर हमला हमें मजबूत बनाता है"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।