Adani Group News: अदाणी ग्रुप नए ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स (Green Energy Projects) के लिए 80 करोड़ डॉलर (6535.44 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना बना रहा है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के झटके के बाद से यह ग्रुप के लिए फंड जुटाने का सबसे बड़ा प्लान है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को ग्रुप की इस योजना के बारे में सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक अदाणी ग्रुप इसे लेकर सुमिटोमो मितसुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (Sumitomo Mitsui Banking Corporation), डीबीएस बैंक (DBS Bank), मित्सुबिशि यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप (Mitsubishi UFJ Financial Group) और स्टैंडर्ड चार्टर्ड (Standard Chartered) से बातचीत कर रहा है।