Adani Group : भारत पर भारी पड़ा अडानी संकट, इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में ताइवान पीछे छोड़कर दूसरे पायदान पर पहुंचा

Adani Group : अडानी ग्रुप के शेयरों में उठे बिकवाली के तूफान के बाद MSCI के इमर्जिंग मार्केट बेंचमार्क में भारत का वेटेज खासा घट गया है और ताइवान अब भारत को पीछे छोड़ते हुए इस बेंचमार्क में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। जनवरी के अंत में एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में ताइवान का वेटेज बढ़कर 14.2 फीसदी हो गया

अपडेटेड Feb 06, 2023 पर 8:38 AM
Story continues below Advertisement
Adani Group Crisis : Hindenburg Research की 24 जनवरी को जारी रिपोर्ट में गौतम अडानी पर लगे स्टॉक हेराफेरी और भारी कर्ज के आरोपों के बाद से अभी तक अडानी ग्रुप की कंपनियों की वैल्यू 112 अरब डॉलर तक घट गई है

Adani Group : अडानी ग्रुप के शेयरों में उठे बिकवाली के तूफान से भारत को इमर्जिंग मार्केट बेंचमार्क (emerging-market benchmark) में तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, MSCI के इमर्जिंग मार्केट बेंचमार्क में भारत का वेटेज खासा घट गया है और ताइवान अब भारत को पीछे छोड़ते हुए इस बेंचमार्क में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। ताइवान को अपने बाजार में हाल में आई रैली से खासा फायदा मिला है। ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, जनवरी के अंत में एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स (MSCI Emerging Markets Index) में ताइवान का वेटेज बढ़कर 14.2 फीसदी हो गया।

कौन है पहले नंबर पर

वहीं, चीन 31.2 फीसदी के वेटेज के साथ पहले पायदान पर बना हुआ है। भारत 13 फीसदी वेटेज के साथ तीसरे पायदान पर आ गया है। भारत अगस्त में ताइवान को पीछे छोड़कर दूसरे पायदान पर पहुंचा था। भारत और ताइवान के क्रम में बदलाव से स्टॉक मार्केट में गिरावट का असर भी जाहिर होता है।


Adani Crisis : अडानी मामले में उदय कोटक का बड़ा बयान, बोले- भारत के फाइनेंशियल सिस्टम को कोई खतरा नहीं

Taiwan Pips India to Reclaim Second Biggest Weight in EM Gauge |

Hindenburg रिपोर्ट के बाद अडानी की कंपनियों की घटी वैल्यू

अमेरिका बेस्ड शॉर्ट सेलर हिंडेनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की 24 जनवरी को जारी रिपोर्ट में गौतम अडानी पर लगे स्टॉक हेराफेरी और भारी कर्ज के आरोपों के बाद से अभी तक अडानी ग्रुप की कंपनियों की वैल्यू 112 अरब डॉलर तक घट गई है। वहीं, इस साल MSCI India Index का वेटेज 4.2 फीसदी कम हो चुका है और चीन की इकोनॉमी के खुलने की उम्मीदों के साथ उत्तर एशियाई बाजारों में आई रैली के बीच ताइवान का वेटेज 11 फीसदी बढ़ चुका है।

अडानी ग्रुप के शेयर गिराने में इन मशीनों की भी बड़ी भूमिका, दनादन बेचते हैं शेयर: विवेक बजाज

Adani Enterprises डाउ जोन्स के सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से बाहर

Adani Enterprises : अडानी एंटरप्राइजेस को 7 फरवरी से पहले डाउ जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (Dow Jones Sustainability Indices) से हटा दिया जाएगा। एसएंडपी डाउ जोन्स इंडेक्स ने एक नोट में कहा कि स्टॉक में हेराफेरी और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों के बाद शुरू हुए मीडिया और स्टेकहोल्डर एनालिसिस को देखते हुए अडानी एंटरप्राइजेस को इंडेक्स से हटा दिया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।