Adani Group : उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले प्रमोटर ग्रुप ने समूह की दो लिस्टेड कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। अदाणी ग्रुप कुछ रिपोर्ट्स से हुए नुकसान के बाद लगातार वापसी का प्रयास कर रहा है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना के अनुसार प्रमोटर ग्रुप ने अपनी प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 69.87 प्रतिशत से बढ़ाकर 71.93 प्रतिशत कर ली है। एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब प्रमोटरों ने ग्रुप की प्रमुख कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसके अलावा प्रमोटर ग्रुप ने Adani Ports & SEZ में अपनी हिस्सेदारी 63.06 प्रतिशत से बढ़ाकर 65.23 प्रतिशत कर दी है।