Get App

Adani मुद्दे का पूरे सिस्टम पर नहीं हो सकता असर, Geosphere के Arvind Sanger ने क्यों कही यह बात?

Adani Group : अरविंद सेंगर ने कहा कि अडानी का मुद्दा सिस्टमिक यानी सिस्टम से संबंधित नहीं हो सकता। निवेशकों के लिए यह देखना सबसे महत्वपूर्ण है कि क्या अडानी ग्रुप की कंपनियों के प्रति रेगुलेटर्स, भारतीय रिजर्व बैंक और सेबी की तरफ से एक विश्वसनीय दृष्टिकोण अपनाया जाता है और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाती है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 06, 2023 पर 1:26 PM
Adani मुद्दे का पूरे सिस्टम पर नहीं हो सकता असर, Geosphere के Arvind Sanger ने क्यों कही यह बात?
Adani Group issue : Geosphere के फाउंडर अरविंद सेंगर ने कहा कि इनवेस्टर्स को सुनिश्चित होने की जरूरत है कि अडानी ग्रुप के स्टॉक्स के मामले में सरकार क्या करेगी

Adani Group : चुनौतियों के बावजूद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जारी गिरावट एक पूरे सिस्टम से संबंधित नहीं हो सकती। जिओस्फेयर कैपिटल मैनेजमेंट (Geosphere Capital Management) के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर अरविंद सेंगर (Arvind Sanger) ने सीएनबीसी-टीवी 18 को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही है। उन्होंने कहा कि अडानी का मुद्दा सिस्टमिक यानी सिस्टम से संबंधित नहीं हो सकता। चुनौतियां तो हैं, लेकिन जब अडानी की बात आती है तो यह पूरे सिस्टम से संबंधित नहीं हैं। सेंगर ने समझाते हुए कहा कि निवेशकों के लिए यह देखना सबसे महत्वपूर्ण है कि क्या अडानी ग्रुप की कंपनियों के प्रति रेगुलेटर्स, भारतीय रिजर्व बैंक और सेबी की तरफ से एक विश्वसनीय दृष्टिकोण अपनाया जाता है और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाती है।

सेबी ने क्या कहा था

सेबी (Sebi) ने 4 फरवरी को कहा कि वह स्टॉक मार्केट की ईमानदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी शेयर में अत्यधिक उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए हर जरूरी सर्विलांस के उपाय किए गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें