अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Report) जारी होने के बाद खोए गए अपने मार्केट वैल्यू का करीब 50 प्रतिशत वापस पा लिया है। ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) सोमवार को वापस 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। यह 27 फरवरी को 6.8 लाख करोड़ रुपये के निचले स्तर से मजबूत रिकवरी है। फिलहाल अदाणी ग्रुप की शेयर बाजार में सूचीबद्ध सभी 10 कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैपिटलाइजेशन 10.1 लाख करोड़ रुपये है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले 23 जनवरी 2023 को यह आंकड़ा 19.2 लाख करोड़ रुपये था।
हिंडनबर्ग ने अपने रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़े कई गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि अदाणी ग्रुप ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है। अदाणी ग्रुप के शेयरों में हालिया तेजी के पीछे मुख्य वजह सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित एक्सपर्ट पैनल की रिपोर्ट को माना जा सकता है, जिसे बीते शुक्रवार को जारी किया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) को अभी तक किसी ऐसे नियामकीय गड़बड़ी का पता नहीं चला है, जिससे यह साबित किया जा सके कि अदाणी समूह की कंपनियां शेयरों की कीमतों में हेरफेर की कोशिश या मानदंडों के उल्लंघन में शामिल थीं।
सुप्रीम कोर्ट पैनल ने खुलासा किया कि अदाणी समूह की शेयरहोल्डिंग को लेकर SEBI की जांच अक्टूबर 2020 से चल रही है, लेकिन अदाणी ग्रुप के पक्ष या इसके खिलाफ अभी तक कोई निर्णायक सबूत नहीं मिला है।
इसके चलते सोमवार को अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियो के शेयरों में भारी उछाल देखी गई। ग्रुप की सबसे मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर तो 19 प्रतिशत तक चढ़ गए और फिलहाल यह अपने तीन महीने के सबसे उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है।
फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेड करने वाली ग्रुप की अन्य कंपनियां- अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements), एसीसी (ACC) के शेयर 5 से 6.41% की तेजी के साथ बंद हुए। अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas), अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अदाणी विल्मर (Adani Wilmer) जैसे कैश मार्केट के शेयर 5 से 10 फीसदी की तेजी साथ बंद हुए।