Get App

Adani Group की दो कंपनियों को बड़ा झटका, MSCI के इस फैसले से बिगड़ेगा निवेशकों का मूड!

MSCI ने अदाणी टोटल गैस के फ्री फ्लोट को 25 फीसदी से घटाकर 14 फीसदी और अदानी ट्रांसमिशन के फ्री फ्लोट को 10 फीसदी करने का निर्णय लिया है। बता दें कि फ्री फ्लोट का मतलब इंटरनेशनल इन्वेस्टर्स द्वारा पब्लिक इक्विटी मार्केट्स में खरीद के लिए उपलब्ध बकाया शेयरों के अनुपात से है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड May 07, 2023 पर 1:08 PM
Adani Group की दो कंपनियों को बड़ा झटका, MSCI के इस फैसले से बिगड़ेगा निवेशकों का मूड!
अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों अदाणी टोटल गैस (ADANI TOTAL GAS) और अदाणी ट्रांसमिशन (ADANI TRANSMISSION) के लिए बुरी खबर है

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियों अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के लिए बुरी खबर है। ग्लोबल इंडेक्स सर्विसेज प्रोवाइडर MSCI ने मई इंडेक्स रिव्यू में इन दोनों कंपनियों के फ्री फ्लोट परसेंटेज को कम करने का फैसला किया है। MSCI ने आज शुक्रवार को इसकी घोषणा की। ऐसे में इन दोनों ही कंपनियों के शेयरों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बिकवाली की आशंका जताई जा रही है।

शुक्रवार को अदाणी टोटल गैस के शेयरों में लगभग 1 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह NSE पर 921 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, अदाणी ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 1.24 फीसदी की गिरावट रही और इसका क्लोजिंग प्राइस 999 रुपये है।

MSCI का फैसला

MSCI ने अदाणी टोटल गैस के फ्री फ्लोट को 25 फीसदी से घटाकर 14 फीसदी और अदानी ट्रांसमिशन के फ्री फ्लोट को 10 फीसदी करने का निर्णय लिया है। बता दें कि फ्री फ्लोट का मतलब इंटरनेशनल इन्वेस्टर्स द्वारा पब्लिक इक्विटी मार्केट्स में खरीद के लिए उपलब्ध बकाया शेयरों के अनुपात से है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें