NDTV Share Prices:: एनडीटीवी के शेयरों में शुक्रवार (26 अगस्त) को लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा। 23 अगस्त को अडानी ग्रुप (Adani Group) ने NDTV में करीब 29 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का एलान किया था। इसका असर 24 अगस्त (बुधवार) को एनडीटीवी के शेयरों पर दिखा। बाजार खुलते ही एनडीटीवी के शेयरों में 5 फीसदी तेजी के बाद अपर सर्किट लग गया। गुरुवार (25 अगस्त) को भी एनडीटीवी के शेयरों में मार्केट खुलते ही अपर सर्किट देखने को मिला। इसका प्राइस 407.60 रुपये पर पहुंच गया। फिर, आज शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा।