Get App

Adani Group-NDTV deal: NDTV के शेयरों में लगातार तीसरे दिन लगा अपर सर्किट, 3 दिन में 14% चढ़ा

शुक्रवार को 5 फीसदी तेजी पर अपर सर्किट लगने के बाद इसका प्राइस 427.95 रुपये पर पहुंच गया। तीन दिन में यह शेयर 15 फीसदी चढ़ चुका है। पिछले एक साल में यह शेयर 400 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2022 पर 2:07 PM
Adani Group-NDTV deal: NDTV के शेयरों में लगातार तीसरे दिन लगा अपर सर्किट, 3 दिन में 14% चढ़ा
एनडीटीवी का शेयर 25 अगस्त, 2021 को मात्र 75.20 रुपये पर था। अब यह 427 रुपये पर पहुंच गया है।

NDTV Share Prices:: एनडीटीवी के शेयरों में शुक्रवार (26 अगस्त) को लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा। 23 अगस्त को अडानी ग्रुप (Adani Group) ने NDTV में करीब 29 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का एलान किया था। इसका असर 24 अगस्त (बुधवार) को एनडीटीवी के शेयरों पर दिखा। बाजार खुलते ही एनडीटीवी के शेयरों में 5 फीसदी तेजी के बाद अपर सर्किट लग गया। गुरुवार (25 अगस्त) को भी एनडीटीवी के शेयरों में मार्केट खुलते ही अपर सर्किट देखने को मिला। इसका प्राइस 407.60 रुपये पर पहुंच गया। फिर, आज शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा।

शुक्रवार को 5 फीसदी तेजी पर अपर सर्किट लगने के बाद इसका प्राइस 427.95 रुपये पर पहुंच गया। तीन दिन में यह शेयर 14 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। 23 अगस्त को यह 376 रुपये पर बंद हुआ था। शुक्रवार को इसका प्राइस करीब 428 रुपये पहुंच गया।

पिछले एक साल में यह शेयर 400 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। पिछले एक साल से ज्यादा समय से एनडीटीवी और अडानी ग्रुप की इस डील की चर्चा की वजह से एनडीटीवी के शेयरों में तेजी का रुख था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें