Adani Group News: अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) फंड जुटाने की तैयारी में है। इसके लिए 13 मई को एक प्रस्ताव पर विचार करने के लिए एक बैठक बुलाई गई है। कंपनी ने 10 मई को देर रात एक्सचेंज फाइलिंग में इसका खुलासा किया है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का बोर्ड इक्विटी शेयर जारी कर या अन्य किसी सिक्योरिटीज के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार कर मंजूरी देगा। इसमें प्राइवेट प्लेसमेंट, क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशन्स प्लेसमेंट, प्रिफरेंशियल इश्यू या अन्य किसी तरीके या इनके मिले-जुले स्वरुप के जरिए फंड जुटाने पर भी विचार हो सकता है।