Get App

मार्च तिमाही में Adani Green Energy का 25% बढ़ा मुनाफा, इन पदों पर बैठे शख्स को फिर मिला नया कार्यकाल

Adani Green Energy Q4 Result: अदाणी ग्रीन एनर्जी के लिए वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही धमाकेदार रही। कंपनी का सिर्फ मुनाफा और टोटल इनकम ही नहीं बढ़ा, बल्कि कंपनी ने रिकॉर्ड क्षमता भी जोड़ी। इसके अलावा टॉप लेवल पर दो अहम पदों पर बैठे शख्स के अगले कार्यकाल को भी मंजूरी दी गई। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत और किसे मिला अगला कार्यकाल

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 8:56 AM
मार्च तिमाही में Adani Green Energy का 25% बढ़ा मुनाफा, इन पदों पर बैठे शख्स को फिर मिला नया कार्यकाल
Adani Green Energy Result: मार्च तिमाही में सालाना आधार पर अदाणी ग्रीन एनर्जी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 25.54 फीसदी उछलकर ₹383 करोड़ पर पहुंच गया।

Adani Green Energy Q4 Result: अदाणी ग्रुप की रिन्यूएबल इकाई अदाणी ग्रीन एनर्जी के लिए पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 धमाकेदार रही। कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 25 फीसदी से अधिक बढ़ गया और टोटल इनकम भी 15 फीसदी से अधिक बढ़ गई। शेयरों की बात करें तो नतीजे आने के पहले बीएसई पर यह 3.04 फीसदी की बढ़त के साथ 940.20 रुपये के भाव (Adani Green Energy Share Price) पर बंद हुआ था। कंपनी ने सोमवार 28 अप्रैल को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद रात में कारोबारी नतीजे जारी किए थे।

Adani Green Energy Result: खास बातें

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर अदाणी ग्रीन एनर्जी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 25.54 फीसदी उछलकर ₹383 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम भी ₹2,841 करोड़ से 15.38 फीसदी उछलकर ₹3,278 करोड़ पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर ₹1,260 करोड़ से 58.81 फीसदी उछलकर ₹2,001 करोड़ और टोटल इनकम भी ₹10,521 करोड़ से ₹12,422 पर पहुंच गया।

कारोबारी नतीजों के अलावा नॉमिनेशन एंड रिम्यूनेरेशन कमेटी की सिफारिशों पर बोर्ड ने पांच साल के लिए फिर से विनीत जैन को एमडी बनाने को मंजूरी दे दी है। उनका नया कार्यकाल 10 जुलाई 2025 से शुरू होगा। रमिंदर सिंह गुजराल भी 10 जुलाई से तीन साल के लिए दूसरी बार स्वतंत्र निदेशक बनेंगे। कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर अदाणी ने कहा कि देश की रिन्यूएबल एनर्जी ग्रोथ में अदाणी ग्रीन एनर्जी अहम भूमिका निभा रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में अपनी ग्रीनफील्ड कैपेसिटी में 3.3 गीगावाट जोड़ा है। पिछले वित्त वर्ष में देश की जितनी सोलर क्षमता बढ़ी, उसमें 16 फीसदी हिस्सेदारी अदाणी ग्रीन एनर्जी की रही और विंड एनर्जी की बढ़ोतरी में 14 फीसदी रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें