Adani Green Energy Q4 Result: अदाणी ग्रुप की रिन्यूएबल इकाई अदाणी ग्रीन एनर्जी के लिए पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 धमाकेदार रही। कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 25 फीसदी से अधिक बढ़ गया और टोटल इनकम भी 15 फीसदी से अधिक बढ़ गई। शेयरों की बात करें तो नतीजे आने के पहले बीएसई पर यह 3.04 फीसदी की बढ़त के साथ 940.20 रुपये के भाव (Adani Green Energy Share Price) पर बंद हुआ था। कंपनी ने सोमवार 28 अप्रैल को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद रात में कारोबारी नतीजे जारी किए थे।
