Get App

Adani Green और Adani Energy के शेयर फिसले, अबूधाबी की IHC के इस फैसले के चलते हो रही बिकवाली

Adani Group News: अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स (Adani Energy Solutions) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसमें बिकवाली का दबाव अबूधाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) के एक फैसले के चलते है। जानिए IHC ने ग्रुप की इन दोनों कंपनियों के लेकर क्या फैसला किया है और इन दोनों कंपनियों में इसकी हिस्सेदारी कितनी है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 29, 2023 पर 4:19 PM
Adani Green और Adani Energy के शेयर फिसले, अबूधाबी की IHC के इस फैसले के चलते हो रही बिकवाली
Adani Group News: IHC ने अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों- अदाणी ग्रीन, अदाणी एनर्जी और ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में 200 करोड़ डॉलर का प्राइमरी कैपिटल इवेस्टमेंट किया था।

Adani Group News: अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स (Adani Energy Solutions) के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसमें बिकवाली का दबाव एक रिपोर्ट के चलते है। इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अबूधाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) इन दोनों कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटा रही है। इसके चलते दोनों कंपनियों के शेयर फिसल गए हैं। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स के शेयर 2.55 फीसदी की गिरावट के साथ 809 रुपये (Adani Energy Solutions Share Price) और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 2.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 988.20 रुपये के भाव (Adani Green Energy Share Price) पर बंद हुए हैं।

Adani Green और Adani Energy में कितनी है IHC की हिस्सेदारी

अदाणी ग्रुप की दोनों कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए IHC ने एक खरीदार के साथ सौदा भी कर लिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी इसे अपनी पोर्टफोलियो रीब्रांडिंग स्ट्रैटेजी का एक हिस्सा बता रही है। हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया कि खरीदार कौन है। IHC की अदाणी ग्रीन एनर्जी में 1.26 फीसदी हिस्सेदारी है और अदाणी ग्रीन एनर्जी में 1.41 फीसदी। ये हिस्सेदारी IHC ने सितंबर 2022 में खरीदी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें