Adani Shares: अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हो रही है। इसके शेयर 19 फीसदी से अधिक उछल गए और मार्केट कैप एक बार फिर 2.10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। इसके शेयरों में यह तेजी एक ऐलान के चलते है कि कंपनी ने सीनियर डेट फैसिलिची के जरिए 136 करोड़ डॉलर (11341 लाख करोड़ रुपये) की अतिरिक्त फंडिंग जुटा ली है। यह इसके प्रोजेक्ट के लिए सबसे बड़ी फाइनेंसिंग है। इस ऐलान ने अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में चाबी भर दी। BSE पर यह 20 फीसदी उछलकर 1348 रुपये (Adani Green Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ।
