Adani Group News: अदाणी ग्रुप के शेयरों की उड़ान आज भी जारी है। अमेरिकी एजेंसी ने अदाणी ग्रुप के खिलाफ अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के आरोपों को प्रासंगिक नहीं पाया तो शेयरों की बल्ले-बल्ले हो गई। सबसे अधिक तेजी तो अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) में आई जो अपर सर्किट पर पहुंच गया। इसके बाद अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में आई जो इंट्रा-डे में 19% उछल गया। एक कारोबारी दिन पहले यह 20 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गया था। अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियां मार्केट में लिस्टेड हैं। शेयरों की तेजी के से इन कंपनियों का कुल मिलाकर मार्केट कैप 14.79 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Adani Shares की क्या है स्थिति
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने इंटरनेशनल बैंकों से 136 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त फंड जुटाया है। इसके चलते इसके शेयर एक कारोबारी दिन पहले 20 फीसदी उछल गए थे और आज फिर यह 19 फीसदी उछलकर 1605.65 रुपये पर पहुंच गया। वहीं अदाणी पोर्ट्स ने लगातार दूसरे दिन आज रिकॉर्ड हाई को छुआ। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद जिस भाव 392 रुपये तक यह टूटा था, उससे यह करीब तीन गुना हो चुका है। आज बीएसई पर यह 7 फीसदी उछलकर 1011.85 रुपये तक पहुंच गया था। ब्रोकरेज ने इसे 1213 रुपये के टारगेट पर खरीदारी की रेटिंग दी है। राज्यों के चुनावी नतीजे के बाद जो बंपर तेजी चल रही है, ब्रोकरेज का मानना है कि अभी भी इसमें तेजी की काफी गुंजाइश है।
अदाणी ग्रुप के फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की बात करें तो अदाणी एंटरप्राइजेज 6 फीसदी से अधिक उछलकर 3155.00 रुपये पर पहुंच गया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद यह एक साल के निचले स्तर 1,017.10 रुपये पर आ गया था और इस लेवल से यह 10 महीने में 210 फीसदी से अधिक उबर चुका है। अदाणी टोटल गैस की बात करें तो यह 20 फीसदी उछलकर 1053.80 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 15 फीसदी से अधिक उछलकर 1246.00 रुपये और अदाणी पावर 9 फीसदी से अधिक चढ़कर 589.30 रुपये पर पहुंच गया। अदाणी विल्मार भी इंट्रा-डे में बीएसई पर 7 फीसदी से अधिक उछलकर 410.00 रुपये पर पहुंच गया।
अंबुजा सीमेंट्स करीब 3 फीसदी उछलकर 523.70 रुपये पर पहुंच गया। एक दिन पहले अंबुजा सीमेंट्स ने जानकारी दी थी कि संघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके बाद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसे 540 रुपये के टारगेट पर खरीदने की सलाह दी है। NDTV आज 15 फीसदी उछलकर 306.55 रुपये पर पहुंच गया। एक कारोबारी दिन पहले यह 18 फीसदी से अधिक उछला था। एसीसी के शेयर करीब डेढ़ फीसदी उछलकर 2218.75 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते यह रेड जोन में आ गया। एक कारोबारी दिन पहले यह 8 फीसदी से अधिक चढ़ा था।
किस मामले में Adani Group की हुई जांच जिसमें मिली राहत
न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प (DFC) ने ग्रुप को 55.3 करोड़ डॉलर का लोन बढ़ाने के लिए ड्यू डिलिजेंस यानी जांच-परख की थी। यह लोन श्रीलंका में एक कंटेनर टर्मिमल से जुड़ा हुआ है। एक सीनियर अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की कि अमेरिकी सरकार ने अदाणी ग्रुप के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को महत्वहीन माना है। हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था।