Adani Stocks: अदाणी ग्रुप के शेयरों को आज चार महीने बाद तगड़ा झटका लगा है। अमेरिकी नियामक के जांच की बात सामने आते ही शेयरों पर बिकवाली का दबाव बढ़ा और शेयर धड़ाम हो गए। इसके चलते ग्रुप का 52000 करोड़ रुपये का मार्केट कैप स्वाहा हो गया। मार्केट कैप में यह चार महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। पिछली बार 9 फरवरी को भी ऐसे ही मार्केट कैप तेजी से फिसला था जब यह 59,538 करोड़ रुपये गिरा था। अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) तो करीब 9 फीसदी टूट गया और निफ्टी 50 का सबसे अधिक फिसलने वाला शेयर है।
