Get App

Adani Enterprises के कारोबार पर फिदा जेफरीज, कमजोर मार्केट में भी 2% उछल गए शेयर

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर विदेशी ब्रोकिंग फर्म जेफरीज की एक रिपोर्ट के चलते कमजोर मार्केट में भी 2% उछल गए। जेफरीज ने बाय रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। जानिए ब्रोकरेज इस पर फिदा क्यों है और निवेश के लिए टारगेट प्राइस क्या फिक्स किया है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 4:37 PM
Adani Enterprises के कारोबार पर फिदा जेफरीज, कमजोर मार्केट में भी 2% उछल गए शेयर
जेफरीज का मानना है कि Adani Enterprises का EBITDA वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2026 तक दोगुना हो जाएगा और वित्त वर्ष 2028 तक तीन गुना हो जाएगा।

Adani Group News: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी ग्रीन जोन में रहा। हालांकि बाद में मार्केट में रिकवरी दिखी और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए लेकिन अदाणी एंटरप्राइजेज एकदम फ्लैट बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 2 फीसदी से अधिक उछल गया था। इसके शेयरों में तेजी का यह रुझान विदेशी ब्रोकिंग फर्म जेफरीज (Jefferies) की रिपोर्ट के बाद आया जिसमें इसने अदाणी एंटरप्राइजेज की बाय कॉल के साथ कवरेज शुरू की है। इसके चलते अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 2.36 फीसदी उछलकर 3253.95 रुपये पर पहुंच गया।

मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई और दिन के आखिरी में यह एकदम फ्लैट 3208.65 रुपये पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते 7 फरवरी 2024 को यह एक साल के हाई 3275.00 रुपये पर थे। पिछले साल 28 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1103 रुपये पर थे यानी कि एक साल से भी कम समय में यह 197 फीसदी मजबूत हुआ है।

Jefferies ने क्यों शुरू की कवरेज

जेफरीज के मुताबिक अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों के लिए ग्रीन हाइड्रोजन मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स और नवी मुंबई एयरपोर्ट की कमीशनिंग ट्रिगर के तौर पर काम कर रहे हैं। प्रोजेक्ट में देरी और लीवरेज इश्यू जैसे अहम रिस्क होने के बावजूद जेफरीज अदाणी एंटरप्राइजेज की ग्रोथ और निवेश क्षमता को लेकर काफी पॉजिटिव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें