Adani Group News: अदाणी ग्रुप की कुछ कंपनियों के और शेयरों को अब गिरवी रखा गया है। इसका खुलासा देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक इकाई एसबीआईकैप ट्रस्टी कंपनी ने किया है। SBICap Trustee ने एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के लेंडर्स के फायदे के लिए अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने अपने 0.99 फीसदी शेयरों को और गिरवी रखा है। इसी प्रकार इसके अलावा अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के भी अतिरिक्त 0.76 शेयरों को गिरवी रखा गया है।
