Adani Group Stocks: वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में भी बिकवाली का दबाव है। इसका असर अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों पर भी दिख रहा है। इसकी तेजी आज थमती दिख रही है। इसके 10 में से महज 6 स्टॉक्स आज ग्रीन जोन में हैं जिसमें से 5 तो अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। जो स्टॉक्स आज अपर सर्किट पर हैं, उसमें से अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) लगातार छठे दिन आज अपर सर्किट पर हैं। वहीं अदाणी पॉवर (Adani Power), अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) लगातार सातवें दिन अपर सर्किट पर हैं। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) लगातार छह दिनों के उछाल के बाद आज रेड जोन में आ गया है।
Adani Group के पांच स्टॉक्स अपर सर्किट पर
अदाणी पॉवर (Adani Power) 196.05 रुपये, अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) 860.85 रुपये, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 650.55 रुपये, अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) 904.95 रुपये और अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) 484.20 रुपये के भाव पर हैं। ये सभी स्टॉक्स 5 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट पर हैं यानी कि इनके कोई सेलर्स आज मार्केट में नहीं हैं। एनडीटीवी (NDTV) भी 3.55 फीसदी के उछाल के साथ 251.00 रुपये के भाव पर है।
वहीं दूसरी तरफ ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 2030 रुपये, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) 0.41 फीसदी की कमजोरी के साथ 709.85 रुपये, एसीसी (ACC) 0.15 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1884.80 रुपये और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) 0.28 फीसदी कमजोर होकर 390.95 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।
निवेश और समय से पहले कर्ज चुकाने की स्ट्रैटजी कारगर
अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद से जारी अदाणी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली का दबाव अब थमता दिख रहा है। ग्रुप में जीक्यूजी पार्टनर्स ने भारी निवेश किया है और अभी भी आगे निवेश की योजना है। इसके अलावा ग्रुप ने कर्जों को समय से पहले चुकता करने की स्ट्रैटजी अपनाया है जिसका पॉजिटिव असर अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर दिख रहा है।