Adani Group News: अदाणी ग्रुप की कंपनियों में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ी है। शेयरहोल्डिंग के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक ग्रुप की पांच कंपनियों-अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट, अदाणी पावर और अदाणी ग्रीन में प्रमोटर्स ने जून तिमाही में 23 हजार करोड़ रुपये का निवेश डाला। वहीं दूसरी तरफ एसीसी, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, अदाणी टोटल गैस, और अदाणी विल्मर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक स्वतंत्र एनालिस्ट अजय बोडके के मुताबिक प्रमोटर्स का कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाना शेयरों के लिए पॉजिटिव है क्योंकि यह दिखाता है कि प्रमोटर्स को कंपनी के लॉन्ग टर्म ग्रोथ को लेकर भरोसा है।