Get App

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के दो शेयरों का कमाल, निवेशक हुए मालामाल

Stock market today: अडानी ट्रांसमिशन और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों ने बुधवार को NSE पर कारोबार के दौरान अपना नया ऑल-टाईम हाई छुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2022 पर 12:25 AM
Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के दो शेयरों का कमाल, निवेशक हुए मालामाल
पिछले 5 दिनों में अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 7.98 फीसदी चढ़ा है

Adani Group Shares: अडानी ग्रुप के दो शेयरों ने बुधवार को कारोबार के दौरान अपने नए ऑल-टाइम हाई को छुआ। इसमें अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर शामिल है। अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों ने NSE पर आज इंट्राडे के दौरान अपना 3,069.00 रुपये का अपना नया ऑल-टाईम हाई छुआ। वहीं अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 52-सप्ताह के उच्च स्तर 2,472.80 रुपये पर पहुंच गए।

अडानी ट्रांसमिशन के शेयर सुबह बढ़त के साथ खुले और 3,069.00 रुपये के स्तर तक गए। यह अडानी ट्रांसमिशन का पिछले 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर है। हालांकि कारोबार बढ़ने के साथ शेयर अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख पाए और बुधवार को NSE पर 0.85% गिरकर 3,004.00 रुपये पर बंद हुए।

शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 5 दिनों में अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 7.98 फीसदी चढ़ा है। वहीं पिछले एक महीने में इसने अपने निवेशकों को करीब 35.62 फीसदी का रिटर्न दिया है। साल 2022 की शुरुआत से अब तक यह शेयर करीब 73.53% फीसदी चढ़ चुका है, जबकि पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 211.44% फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें