Adani Group Shares: अडानी ग्रुप के दो शेयरों ने बुधवार को कारोबार के दौरान अपने नए ऑल-टाइम हाई को छुआ। इसमें अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर शामिल है। अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों ने NSE पर आज इंट्राडे के दौरान अपना 3,069.00 रुपये का अपना नया ऑल-टाईम हाई छुआ। वहीं अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 52-सप्ताह के उच्च स्तर 2,472.80 रुपये पर पहुंच गए।