Adani Enterprises Shares jump after Q4 Result: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर शेयर रॉकेट बन गए और 3 फीसदी से अधिक उछल गया। पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 752 फीसदी बढ़ा तो शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। फिलहाल बीएसई पर यह 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ 2330.65 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 3.15 फीसदी उछलकर 2370.00 रुपये के भाव (Adani Enterprises Share Price) तक पहुंच गया था।