Get App

Adani Enterprises Shares: Q4 में 8 गुना बढ़ा मुनाफा तो शेयर रॉकेट, ताबड़तोड़ खरीदारी से आई 3% की तेजी

Adani Enterprises Shares jump after Q4 Result: पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में अदाणी एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट आठ गुना से अधिक बढ़ा तो आज शेयर भी 3 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर आई है। जानिए कि कंपनी को हुए इस तगड़े मुनाफे की मुख्य वजह क्या है और चेक करें ओवरऑल कारोबारी नतीजे की खास बातें

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 02, 2025 पर 10:54 AM
Adani Enterprises Shares: Q4 में 8 गुना बढ़ा मुनाफा तो शेयर रॉकेट, ताबड़तोड़ खरीदारी से आई 3% की तेजी
Adani Enterprises Shares jump after Q4 Result: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर शेयर रॉकेट बन गए और 3 फीसदी से अधिक उछल गया।

Adani Enterprises Shares jump after Q4 Result: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर शेयर रॉकेट बन गए और 3 फीसदी से अधिक उछल गया। पिछले वित्त वर्ष 2025 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 752 फीसदी बढ़ा तो शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। फिलहाल बीएसई पर यह 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ 2330.65 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 3.15 फीसदी उछलकर 2370.00 रुपये के भाव (Adani Enterprises Share Price) तक पहुंच गया था।

Adani Enterprises के कारोबारी नतीजे की खास बातें

मार्च 2025 तिमाही में ₹3286 करोड़ के एक्सेप्शनल गेन की बदौलत अदाणी एंटरप्राइजेज का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 752% उछलकर ₹3,845 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 8% गिरकर ₹26,966 करोड़ पर पहुंच गया। इसके रेवेन्यू को मुख्य रूप से इंटीग्रेड रिसोर्सेज मैनेजमेंट (IRM) सेगममेंट में वॉल्यूम में गिरावट से झटका लगा। ऑपरेटिंग प्रॉफिट 19% उछलकर ₹4,346 करोड़ पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो अदाणी एंटरप्राइजेज का कंसालिडेटेड रेवेन्यू 2 फीसदी उछलकर ₹1 लाख करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 26% उछलकर

₹16,722 करोड़ और नेट प्रॉफिट दो गुना से अधिक उछलकर ₹7,112 करोड़ पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें