Stock markets : बाजार की आगे की चाल और अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने कहा कि बाजार में अब एक बार करेक्शन आएगा। सारी दुनिया में करेक्शन आया है। करेक्शन के मामले में भारत थोड़ा पीछे रहा है, अब भारत की बारी है। ध्यान में रखें की भारत में तेजी भी देर से शुरू हुई थी। सुशील केडिया ने बताया की उन्होंने अपने क्लायंट्स को कह रखा है कि अदाणी के शेयर अब बड़े बेसब्र से हो रहे हैं। इस तेजी में वे बढ़ नहीं पाए। ऐसे में अब ये शेयर शॉर्ट सेलर्स को धोखा दे सकते हैं। ऐसे में अदाणी को छोड़ कर जो भी शेयर समझ में आए उसको बेचो। एफ एंड ओ के सभी शेयर एक साथ इकट्ठा करेक्शन देनें को मूड में हैं। इसमें एचडीएफसी और आईसीआईसीआई जैसे लार्ज फाइनेंशियल शेयर भी शामिल हैं। लेकिन छोटे बैंकों में शॉर्ट करने की सलाह नहीं होगी।
