Adani Group Stocks: अदाणी के शेयरों में एक दिन बाद ही लौटी तेजी, 3-4% तक चढ़े भाव, निवेशकों ने शुरू कर दी खरीदारी

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में आज 22 नवंबर को तेजी आई और कारोबार के दौरान ये 3-4 प्रतिशत तक बढ़ गए। इससे एक दिन पहले गौतम अदाणी और ग्रुप के दूसरे अधिकारियों के खिलाफ अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोप लगने के चलते इनमें भारी गिरावट देखने को मिली थी। दोपहर तक, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 3.1% की बढ़त के साथ 2,252 रुपये के भाव पर पहुंचा

अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 2:24 PM
Story continues below Advertisement
Adani Group Stocks: S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों के रेटिंग आउटलुक को घटाकर नेगेटिव कर दिया है

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में आज 22 नवंबर को तेजी आई और कारोबार के दौरान ये 3-4 प्रतिशत तक बढ़ गए। इससे एक दिन पहले गौतम अदाणी और ग्रुप के दूसरे अधिकारियों के खिलाफ अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोप लगने के चलते इनमें भारी गिरावट देखने को मिली थी। दोपहर तक, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 3.1% की बढ़त के साथ 2,252 रुपये के भाव पर पहुंचा और निफ्टी के टॉप गेनर्स शेयरों में से एक रहा।

ग्रुप की बाकी प्रमुख कंपनियों में, अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड 1.7 प्रतिशत बढ़कर 1,133 रुपये पर पहुंच गया; जबकि अदाणी ग्रीन एनर्जी 3.5% चढ़कर 1,186 रुपये पर पहुंच कारोबार कर रहा था। एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के साथ-साथ अदाणी टोटल गैस के शेयर भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। हालांकि, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 3.5% की गिरावट देखी गई और यह करीब 673 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

पिछले दिन की गिरावट की झलक

इससे पहले 21 नवंबर को अदाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भारी उथल-पुथल देखने को मिला था और इनके कुल मार्केट कैप में 2.2 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई थी। यह ग्रुप के इतिहास में किसी एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट थी। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 23% की गिरावट आई थी, जबकि अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 20% तक गिर गए थे।


यह गिरावट अमेरिकी प्रॉजिक्यूटर्स के आरोपों के बाद आए थे। अमेरिकी प्रॉजिक्यूटर्स ने कहा कि गौतम अदाणी और ग्रुप के अन्य अधिकारियों ने भारत में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स पाने के लिए करीब 2,100 करोड़ रुपये की कथित तौर पर रिश्वत दी थी। साथ ही उन पर अमेरिकी निवेशकों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया गया।

S&P ग्लोबल ने आउटलुक नेगेटिव किया

इस बीच S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों के रेटिंग आउटलुक को घटाकर नेगेटिव कर दिया है। इसमें अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड, और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप 2 (AGEL RG2) शामिल है। हालांकि उसने इन तीनों कंपनियों की क्रेडिट रेटिंग को बरकरार रखा है।

S&P ने चेतावनी दी है कि अगर आरोप साबित होते हैं या फंडिंग लागत बढ़ती है, तो कैश फ्लो पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा, घरेलू-अंतरराष्ट्रीय बैंक और बॉन्ड मार्केट के निवेशक ग्रुप पर एक्सपोजर लिमिट लगा सकते हैं, जिससे फंड जुटाने में परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Share Market: शेयर बाजार में इन 4 वजहों से लौटी तेजी, सेंसेक्स 750 अंक उछला... कुछ घंटे में ₹3.5 लाख करोड़ की कमाई

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।