Adani Hindenburg PILs : सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में नियामकीय समीक्षा के लिए एक कमेटी के गठन का आदेश दिया है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। खबरों के मुताबिक, यह कमेटी बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। कमेटी अदाणी ग्रुप के शेयरों में कथित गड़बड़ियों से संबंधित जांच करेगी। 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक्स में हेराफेरी और अकाउंटिंग से जुड़ी गड़बड़ियों के आरोप लगाए थे।
