Get App

Adani-Hindenburg Case में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जांच के लिए बनाई कमेटी, 2 महीने में सौंपेगी रिपोर्ट

Adani Hindenburg case : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, कमेटी दो महीने में बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। कमेटी अदाणी ग्रुप के शेयरों में कथित गड़बड़ियों से संबंधित जांच करेगी। 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक्स में हेराफेरी और अकाउंटिंग से जुड़ी गड़बड़ियों के आरोप लगाए थे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 02, 2023 पर 4:21 PM
Adani-Hindenburg Case में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जांच के लिए बनाई कमेटी, 2 महीने में सौंपेगी रिपोर्ट
Adani Hindenburg case : 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक्स में हेराफेरी और अकाउंटिंग से जुड़ी गड़बड़ियों के आरोप लगाए थे

Adani Hindenburg PILs : सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में नियामकीय समीक्षा के लिए एक कमेटी के गठन का आदेश दिया है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। खबरों के मुताबिक, यह कमेटी बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। कमेटी अदाणी ग्रुप के शेयरों में कथित गड़बड़ियों से संबंधित जांच करेगी। 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक्स में हेराफेरी और अकाउंटिंग से जुड़ी गड़बड़ियों के आरोप लगाए थे।

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनाई कमेटी

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, कमेटी को रिपोर्ट जमा करने के लिए 2 महीने का समय दिया गया है जो बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट जमा करेगी। इस कमेटी की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज ए एम सप्रे करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें